HSSC : 5600 पुलिस कॉन्स्टेबल की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस दिन से शुरू होंगे आवेदन

विधानसभा चुनाव के ऐलान से ठीक पहले आज शुक्रवार (16 अगस्त) को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया। कुल 5600 नई वेकेंसी निकाली गई है जिसमें 4000 पद पुरुषों जीडी कॉन्स्टेबल और 600 महिला जीडी कॉन्स्टेबल के लिए हैं। इंडिया रिजर्व बटालिन के लिए 1000 पद हैं जो कि केवल पुरुषों के लिए हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 सितंबर से शुरू होगी। लास्ट डेट 24 सितंबर है।

नहीं लगेगा आवेदन शुल्क

निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। CET पास अभ्यर्थी ही फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा। बता दें 6000 पदों पर पहले से ही भर्ती की प्रक्रिया चल रही है।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

उम्मीदवार का 12वीं पास होना जरूरी है। उसने 10वीं में हिंदी या संस्कृत में से कोई एक विषय पढ़ा हो। उम्मीदवारों की आयु 1 सितंबर 2024 को 18 वर्ष से कम तथा 25 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। हरियाणा के मूल निवासी आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। ईडब्ल्यूएस/एससी/पिछड़ा वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष छूट रहेगी।

ऐसे होगा चयन

कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के आधार पर उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। फिर इसमें अभ्यर्थियों को CET (नॉलेज टेस्ट) के लिए बुलाया जाएगा। नॉलेज टेस्ट को 94.5 फीसदी वेटेज दिया जाएगा। जिनके पास एनसीसी सर्टिफिकेट होगा उन्हें 3 मार्क्स अतिरिक्त मिलेंगे। फिजिकल टेस्ट में पुरुषों को 12 मिनट में 2.5 किमी और महिलाओं को 6 मिनट में 1 किमी दौड़ना होगा।