हिमाचल प्रदेश राज्य को-ऑपरेटिव बैंक (HPSCB) की ओर से जूनियर क्लर्क के 232 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज बुधवार (6 मार्च) से शुरू कर दी गई है जो निर्धारित लास्ट डेट 31 मार्च तक जारी रहेगी। जूनियर क्लर्क पदों के लिए पात्रता रखने वाले अभ्यर्थी आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट hpscb.com पर या पोर्टल ibpsonline.ibps.in/hpscblfeb24 पर जाकर भर सकते हैं। कुल पद में से 158 पद डायरेक्ट रिक्रूटमेंट से भरे जाएंगे और 74 पद सोसाईटी कोटा के अंतर्गत। वेबसाइट से परीक्षा तारीख आदि के बारे में समय-समय पर अपडेट पता किया जा सकता है।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमाइस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने हिमाचल प्रदेश के किसी स्कूल/ संस्थान से मैट्रिकुलेशन/10+2 उत्तीर्ण किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी का स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 45 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। एससी, एसटी वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।
ये है आवेदन शुल्कफीस की बात करें तो जनरल और ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपए रखा गया है। ईडब्ल्यूएस, एससी/एसटी/आईआरडीपी/बीपीएल अंतोदय और महिला अभ्यर्थियों के लिए 800 रुपए शुल्क लगेगा।
ऐसे होगा चयनइन वेकेंसी के लिए कैंडिडेट्स का सलेक्शन दो चरणों की परीक्षा से होना चाहिए, प्री और मेन्स। इस बारे में पक्की जानकारी डिटेल्ड नोटिस आने के बाद ही मिलेगी। पुराने अनुभव के मुताबिक बात करें तो प्री परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी और इसमें 100 ही सवाल आएंगे। ड्यूरेशन 60 मिनट है। इसे पास करने वाले मेन्स एग्जाम देंगे। ये 160 मिनट की होगी। इसमें 190 सवाल पूछे जाएंगे जो 200 अंकों के होंगे। निगेटिव मार्किंग है इसलिए संभलकर जवाब दें।
ऐसे करें आवेदन- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटhpscb.comपर विजिट करें।- वेबसाइट के होम पेज पर लेटेस्ट अपडेट में जूनियर क्लर्क से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करें।- अब आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां पहले Click here for New Registration पर क्लिक करके पंजीकरण कर लें।- इसके बाद अभ्यर्थी अन्य जानकारी, हस्ताक्षर, फोटोग्राफ आदि अपलोड करें।- अंत में निर्धारत शुल्क जमा करें और आवेदन पत्र सबमिट करके एक प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रख लें।