HPSC : इन 98 रिक्त पदों पर होगी भर्ती, आवेदन के लिए कस लें कमर, इन बातों का रखें ध्यान

हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) की ओर से असिस्टेंट डायरेक्टर/प्रिंसिपल समेत अन्य विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 98 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं। भर्ती के लिए एचपीएससी की ओर से आवेदन प्रक्रिया 22 मई से शुरू हो जाएगी जो निर्धारित लास्ट डेट 5 जून तक जारी रहेगी। पात्र अभ्यर्थी बुधवार से ऑनलाइन माध्यम से एचपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकेंगे। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार पात्रता की जांच जरूर कर लें।

ये है पोस्ट डिटेल

HPSC की ओर से इस भर्ती के लिए दो नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। इसके तहत असिस्टेंट डायरेक्टर (टेक्निकल)/सीनियर अप्रेंटिसशिप सुपरवाइजर/प्रिंसिपल/वाइस प्रिंसिपल/प्रिंसिपल (फुटवियर)/ट्रेनिंग ऑफिसर/अप्रेंटिसशिप एवं प्लेसमेंट ऑफिसर (ग्रुप B) के लिए 91 पद एवं असिस्टेंट डायरेक्टर/(टेक्निकल)/प्रिंसिपल/इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट ग्रुप A जूनियर/असिस्टेंट अप्रेंटिसशिप एडवाइजर (टेक्निकल) ग्रुप A के लिए 7 पद आरक्षित हैं। इस प्रकार से इस भर्ती के लिए कुल 98 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से संबंधित क्षेत्र में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इन पदों के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से कम और 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित उम्मीदवारों के लिए सरकारी नियमों के अनुसार ऊपरी आयु में छूट होगी।

ये है आवेदन शुल्क

इस भर्ती में आवेदन के लिए सामान्य, ओबीसी और अन्य राज्यों से आने वाले अभ्यर्थियों को 1000 रुपए जमा करना होगा। इसके अलावा एससी, बीसी ए, बीसी बी एवं सभी महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 250 रुपए का भुगतान करना होगा। दिव्यांग श्रेणी से आने वाले उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन

सलेक्शन के लिए कई चरण की परीक्षा देनी होगी जैसे लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन। एक चरण पास करने वाला ही अगले चरण में पहुंचेगा। ग्रुप ए पद की सैलरी 56 हजार से 177500 रुपए तक है। ग्रुप बी की सैलरी 44900 रुपए है।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले उम्मीदवार HPSC की आधिकारिक वेबसाइटhpsc.gov.inपर जाएं।
- इसके बाद ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया पूरा करें।
- पंजीकरण के बाद एक लॉगिन आईडी बनाई जाएगी और आवेदक के पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भेजी जाएगी।
- पंजीकरण विवरण के साथ लॉगिन करें और आधार प्रमाणीकरण के लिए आगे बढ़ें।
- अपनी पात्रता मानदंड सत्यापित करें और इच्छित पद के लिए आवेदन पत्र भरें।
- ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- अंत में आवेदन पत्र जमा करें और आगे की आवश्यकता के लिए एक प्रिंटआउट ले लें।