हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने लेक्चरर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके मुताबिक हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट (तकनीकी शिक्षा निदेशालय) में विभिन्न विषयों में लेक्चरर पोस्ट पर नियुक्ति की जाएगी। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार hpsc.gov.in पर जाकर एप्लाई कर सकते हैं। कुल 237 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज गुरुवार (7 नवंबर) से शुरू हो गई है। लास्ट डेट 27 नवंबर है। कैंडिडेट्स आवेदन के संबंध में किसी मार्गदर्शन के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800 180 043 1 या किसी भी कार्य दिवस पर ईमेल आईडी support-hpsc@hr.v.gov.in पर संपर्क कर सकते हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमाउम्मीदवार ने संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग की बैचलर या मास्टर डिग्री फर्स्ट क्लास में पास की हो। कम से कम 10वीं तक हिंदी या संस्कृत एक विषय के रूप में पढ़ा हो। आयु सीमा पर नजर डालें तो न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम 42 साल होनी चाहिए।
ये है आवेदन शुल्कअनारक्षित, ओबीसी श्रेणी के पुरुष आवेदकों और अन्य सभी राज्यों के पुरुष उम्मीदवारों को 1000 रुपए का शुल्क देना होगा। अनारक्षित श्रेणी की महिला, अन्य सभी राज्यों की महिला, एससी/बीसी-ए के पुरुष/महिला उम्मीदवारों को 1000 रुपए का भुगतान करना होगा। हरियाणा के बीसी-बी/ईएसएम श्रेणी के लिए यह राशि 250 रुपए रखी गई है। हरियाणा के पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतनउम्मीदवारों का चयन स्क्रीनिंग टेस्ट, नॉलेज टेस्ट, इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा। चयन के बाद वेतन के रूप में 9300-34800 रुपए (ग्रेड पे 4300 रुपए) प्रति माह मिलेंगे।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटhpsc.gov.inपर जाएं।
- होमपेज पर विज्ञापन टैब पर जाएं।
- लेक्चरर पदों के पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया आगे बढ़ाएं।
- फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।