
भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन की प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 30 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के साथ-साथ फॉर्म की हार्ड कॉपी भी संबंधित पते पर भेजनी होगी।
ये है पोस्ट डिटेलभर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 33 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
डायरेक्टर – 2 पद
जॉइंट डायरेक्टर – 3 पद
सीनियर मैनेजर – 2 पद
मैनेजर – 4 पद
असिस्टेंट डायरेक्टर – 1 पद
प्रशासनिक अधिकारी – 10 पद
सीनियर प्राइवेट सचिव – 4 पद
असिस्टेंट मैनेजर – 1 पद
असिस्टेंट – 6 पद
ये है शैक्षणिक योग्यताअलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है। डायरेक्टर के लिए उम्मीदवार केंद्र या राज्य सरकार, विश्वविद्यालय, अनुसंधान संस्थान या सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में समान या समकक्ष पद पर कार्यरत हों और उनके पास पे लेवल-12 में कम से कम 5 वर्ष का अनुभव हो। प्रशासन, वित्त, मानव संसाधन या सतर्कता विभाग में कम से कम 15 साल का अनुभव होना चाहिए। असिस्टेंट के लिए संबंधित विभाग में 10 वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए या समान पद पर 3 वर्ष का अनुभव अनिवार्य है।
मिलेगा इतना वेतनविभिन्न पदों पर चयन होने के बाद उम्मीदवारों को 1,23,100 से लेकर 2,15,900 रुपए प्रति माह तक वेतन दिया जाएगा।
ऐसे करें आवेदनइस भर्ती प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारfssai.gov.inवेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी निर्धारित फॉर्मेट में नियोक्ता/कैडर नियंत्रण प्राधिकरण द्वारा प्रमाण पत्र और अन्य सहायक प्रमाण पत्र/दस्तावेजों के साथ 15 मई तक FSSAI मुख्यालय को भेजना अनिवार्य है।
पता :सहायक निदेशक, भर्ती प्रकोष्ठ, एफएसएसएआई मुख्यालय, 312, तृतीय तल, एफडीए भवन, कोटला रोड, नई दिल्ली – 110002