इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) की ओर से अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसके माध्यम से कुल 484 आईटीआई अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी ECIL की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.ecil.co.in पर जाकर पूरी सूचना ले सकते हैं। ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस सोमवार (25 सितंबर) से शुरू होगा। उम्मीदवार 10 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। दस्तावेज़ सत्यापन करने की तारीख 16 से 21 अक्टूबर रहेगी। अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग की शुरुआत 11 नवंबर से होगी।
ये है वेकेंसी डिटेलनोटिफिकेशन के अनुसार कुल 484 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें EM 190, इलेक्ट्रीशियन 80 और फिटर ट्रेड में 80 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। COPA के 40, R&AC के 20, टर्नर के 20, मशीनिस्ट ट्रेड के 15 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इसके अलावा मशीनिस्ट (G) के 10, वेल्डर के 25 और पेंटर के 4 पदों पर नियुक्ति होगी।
ये है शैक्षणिक योग्यताअप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को संबंधित ट्रेड में आईटीआई होना आवश्यक है। इसके अलावा एजुकेशन क्वालिफिकेशन से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन की जांच करें।
ये है आयु सीमा31 अक्टूबर 2023 तक अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। सामान्य, ओबीसी, एससी और एसटी अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 25, 28 और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
स्टेप बाई स्टेप यूं करें आवेदन- सबसे पहलेwww.apprenticeshipindia.gov.inपर पंजीकरण करना होगा।
- इसके बाद अधिसूचना पर दिशानिर्देशों के अनुसार www.ecil.co.in 'करियर' 'Current Job Openings’ के माध्यम से आवेदन करना होगा।
- अब लिंक पर आवश्यक विवरण प्रदान करें।
- जिन उम्मीदवारों ने एमएसडीई अप्रेंटिसशिप पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कराया है, उन्हें ऊपर बताए अनुसार ECIL वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करना होगा।
- अब सभी आवश्यक दस्तावेज प्रदान करें।
- निर्धारित शुल्क जमा करें।
- अंत में फ्यूचर रेफरेंस के लिए इसका प्रिंटआउट अपने पास रखें।