दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने PGT-TGT, लैब असिस्टेंट और विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत 1841 पदों पर भर्तियां होनी हैं। ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस 17 अगस्त से शुरू होगा। आवेदन करने की लास्ट डेट 15 सितंबर तक है।
जानें किसकी कितनी है पोस्टपीजीटी - 47 पद
टीजीटी कंप्यूटर साइंस - 6 पद
टीजीटी स्पेशल - 581 पद
संगीत शिक्षक - 182 पद
गैर शिक्षण - 1025 पद
तय किया गया है इतना आवेदन शुल्कअनारक्षित/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपए का आवेदन शुल्क जमा करना होगा, जबकि एससी/एसटी/पीएच/ईएक्सएम/महिला आवेदकों को कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा। परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से करें।
इस तरह से होगा चयन- कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी)
- कौशल परीक्षण (शॉर्टहैंड/टाइपिंग)
- दस्तावेज सत्यापन
यूं करें आवेदन- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटdsssbonline.nic.inपर जाएं।
- DSSSB में विभिन्न पदों पर योग्यतानुसार ऑनलाइन फॉर्म एप्लाई करें।
- ऑनलाइन आवेदन करते समय सभी आवश्यक जानकारी फीड करें।
- आवेदन के दौरान सभी आवेदकों को आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
- आवेदन पत्र पूरा भरने पर भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट खुद के पास रख लें।