दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (DSSSB) की ओर से दिल्ली जिला न्यायालय में प्रॉसेस सर्वर, चपरासी, ड्राईवर, चौकीदार समेत अन्य पदों पर भर्ती निकाली गई है। ऐसे अभ्यर्थी जो 10वीं या 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं उनके लिए यह शानदार अवसर है। आवेदन प्रक्रिया 20 मार्च से शुरू हो चुकी है। अभ्यर्थी निर्धारित लास्ट डेट 18 अप्रैल तक ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट https://dsssb.delhi.gov.in/पर जाकर भरा जा सकता है।
ये है पोस्ट डिटेलप्रोसैस सर्वर : 03
चपरासी/अर्दली/डाक चपरासी : 99
चालक/स्टाफ कार चालक : 12
चौकीदार : 13
स्वीपर/सफाई कर्मचारी : 12
तथ्य दाखिला प्रचालक : 02
बुक बाइंडर : 01
कुल : 142
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमापढ़ाई की बात करें तो कैंडिडे्टस के लिए अलग-अलग पदों पर योग्यता अलग-अलग हैं। कैंडिडेट्स कम से कम 10वीं, 12वीं पास या फिर इसके बराबर पढ़ा-लिखा होना चाहिए। वहीं आयु सीमा की बात करें तो कैंडिडेट की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए जबकि अधिकतम आयु सीमा 27 साल रखी गई है।
ये है आवेदन शुल्कडीएसएसएसबी दिल्ली डिस्ट्रिक्ट कोर्ट भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले सामान्य और ओबीसी वर्ग को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। अन्य सभी श्रेणियों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है।
ऐसे होगा चयन व ये है वेतनउम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में परफोरमेंस के आधार पर किया जाएगा। चयन होने पर उन्हें 25500 से 81100 रुपए प्रति माह, लेवल - 4, ग्रुप - सी के अनुसार वेतन मिलेगा।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले DSSSB की आधिकारिक वेबसाइटhttps://delhidistrictcourts.nic.in/पर जाएं।
- फिर नवीनतम भर्ती टैब पर क्लिक करें।
- दिल्ली जिला न्यायालय भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें।
- आवेदन करें बटन पर क्लिक करें।
- पंजीकरण करें और अपनी लॉगिन जानकारी प्राप्त करें।
- लॉगिन करें और आवेदन पत्र भरें।
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आवेदन पत्र जमा करें। भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट निकाल लें।