डिजिटल इंडिया कॉर्पोरेशन (DIC) की ओर से यंग प्रोफेशनल्स के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 10 रिक्त पद भरे जाएंगे। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार dic.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट्स के लिए आवेदन की लास्ट डेट 24 अक्टूबर तक है। उम्मीदवार डीआईसी, एनईजीडी, एमएआईटीवाई या भाषिनी के लिंक द्वारा नोटिफिकेशन जारी होने के 30 दिनों के भीतर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह जॉब दो वर्षों के लिए कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर है। जॉब की लोकेशन दिल्ली होगी।
ये है पोस्ट डिटेलडोमेन 1 : बीई/बीटेक ग्रेजुएट के साथ एमबीए (फाइनेंस) - 01 पद
डोमेन 2 : इमरजिंग टेक्नोलॉजी (एआई/एमएल क्लाउड कंप्युटिंग, ओसीआर, स्पीच रिकॉग्निशन, आईटीआईएल और एंटरप्राइज सिस्टम में आईटी सपोर्ट - 03 पद
डोमेन 3 : बीई/बीटेक ग्रेजुएट के साथ एमबीए (मार्केटिंग) कस्टमर ऑनबोर्डिंग/क्लाइंट ऑनबोर्डिंग - 02 पद
डोमेन 4 : अलग-अलग डोमेन में आईटी एप्लीकेशन - 04 पद
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमाआवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास बीई, बीटेक, एमटेक, एमबीए या एमसीए की डिग्री होना अनिवार्य है। जिन कैंडिडेट्स की कंप्यूटर साइंस, एआई या इन्फॉर्मेशन सिस्टम में क्वालिफिकेशन है उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। आयु सीमा पर नजर डालें तो 32 वर्ष से कम उम्र के लोग इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
होना चाहिए यह अनुभवउम्मीदवार के पास कम से कम एक साल का एआई एमएल फ्रेमवर्क/प्रोडक्ट डवलपमेंट लाइफ साइकल/सेल्स मार्केटिंग/फाइनेंशियल या बिजनेस मैनेजमेंट/एप्लीकेशन आर्किटेक्चर/क्लाउड सर्विस/एप्लीकेशन डवलपमेंट/यूआई/यूएक्स डवलपमेंट/एमएलओपीएस/आईटी सर्विस मैनेजमेंट/डेटा एनालिटिक्स/इनोवेशन और एंटरप्रेन्योरशिप का अनुभव होना अनिवार्य है।
ऐसे होगा चयन और ये है वेतनआवेदन प्रक्रिया के दौरान भाषिनी टीम से सीधी पूछताछ नहीं की जा सकेगी। शॉर्ट लिस्ट किए गए कैंडिडेट्स से चयन की अन्य प्रक्रियाओं को पूरा करने के लिए संपर्क किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 50000 रुपए वेतन के रूप में प्रदान किया जाएगा।