DGHS की ओर से की जा रही है 487 पदों पर भर्ती, योग्यता से लेकर वेतन तक हर बात यहां जानें

स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (DGHS) की ओर से ग्रुप बी व सी के 487 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार डीजीएचएस के पोर्टल https://main.mohfw.gov.in/?q=about-us/directorate-general-health-services/directorate-general-health-services-पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 10 नवंबर से शुरू हो चुकी है। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 30 नवंबर तय की गई है।

ये है एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है। उम्मीदवार के पास पद के अनुसार 10वीं/12वीं/आईटीआई/संबंधित क्षेत्र में डिग्री/डिप्लोमा होना चाहिए।

ये है आयु सीमा

उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम 40 साल तक होनी चाहिए। एससी, एसटी, ओबीसी को उम्र में छूट दी जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए रखा गया है। एससी, एसटी और महिलाओं से कोई फीस नहीं ली जाएगी।

ये है चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर होगा।

मिलेगी इतनी सैलरी

चयन के बाद उम्मीदवारों को पद के अनुसार 18000 से 112400 रुपए प्रति माह मिलेंगे।

ऐसे करें आवेदन

- इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सबसे पहले पोर्टलhttps://main.mohfw.gov.in/?q=about-us/directorate-general-health-services/directorate-general-health-services-पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर पहले रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें।
- अब मांगी गई जानकारी दर्ज करके पहले पंजीकरण कर लें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवार Login पर क्लिक करके अन्य जानकारी भरें और आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।
- अंत में उम्मीदवार पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।