DMRC : इन पदों के लिए जारी है आवेदन प्रक्रिया, उम्मीदवार इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (DMRC) ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती शुरू की है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल ईमेल career@dmrc.org पर या ऑफलाइन मोड में आवेदन फॉर्म भरकर भेज सकते हैं। लास्ट डेट 12 जुलाई है।

ये है शैक्षणिक योग्यता व उम्र सीमा

मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर के पदों के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग में कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ बीई या बीटेक की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही संबंधित फील्ड में कम से कम 5 साल काम करने का अनुभव हो। उम्मीदवार की अधिकतम उम्र सीमा 55 साल है।

ऐसे होगा चयन

कोई भी परीक्षा नहीं होगी। आवेदन करने वालों को डायरेक्ट इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू का आयोजन अगस्त के पहले सप्ताह में होगा। नतीजा अगस्त के दूसरे सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा।

मिलेगा इतना वेतन

मैनेजर पद पर चुने गए योग्य उम्मीदवार को सैलरी के तौर पर 60000 से 180000 रुपए तक सैलरी दी जाएगी। असिस्टेंट मैनेजर के पद पर चुने गए उम्मीदवार को सैलरी के रूप में 50000 से 160000 रुपए तक सैलरी मिलेगी।

ऐसे करें एप्लाई

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटdelhimetrorail.comपर जाएं।
- वहां होम पेज पर मौजूद DELHI METRO RAIL RECRUITMENT 2024 पर क्लिक करें।
- वहां मौजूद एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड करें।
- वहां मांगी जाने वाली तमाम जानकारी को आराम से भरें।
- मांगे जाने वाले डॉक्यूमेंट्स की कॉपी संलग्न करें।
- इसके बाद अपना एप्लिकेशन फॉर्म नीचे दिए गए पते पर पोस्ट कर दें -

कार्यकारी निदेशक (मानव संसाधन)
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड
मेट्रो भवन, फायर ब्रिगेड लेन,
बाराखंभा रोड, नई दिल्ली