दिल्ली में होगी होमगार्ड के 10 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, शुरू होने वाली है आवेदन प्रक्रिया

होम गार्ड महानिदेशालय, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (दिल्ली सरकार) ने होमगार्ड पदों पर बंपर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती का एलान किया है। नोटिफिकेशन के अनुसार दिल्ली में होमगार्ड के 10285 पदों पर भर्ती होगी। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया बुधवार (24 जनवरी) से शुरू हो जाएगी। लास्ट डेट 13 फरवरी है। इस भर्ती के लिए निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थी केवल ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र भर सकेंगे। एप्लीकेशन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट dghgenrollment.in पर उपलब्ध करवाया जाएगा। आपको बता दें कि चयनित उम्मीदवारों को तीन साल के लिए नियुक्ति दी जाएगी, जिसे दो और साल के लिए बढ़ाया जा सकता है।

ये है शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों का 12th/सीनियर सैकंडरी पास होना जरूरी है। एक्स सर्विसमैन/Ex.CAPF Personnel अभ्यर्थियों का 10वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके अलावा अभ्यर्थी भारत का नागरिक और दिल्ली का निवासी हो। निवास के लिए उम्मीदवार के पास दिल्ली का पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड आदि होना आवश्यक है।

ये है आयु सीमा

इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष एवं अधिकतम आयु 45 वर्ष से ऊपर नहीं होनी चाहिए। एक्स सर्विसमैन/Ex.CAPF Personnel के लिए ऊपरी आयु 54 वर्ष तय की गई है।

ये है शारीरिक मापदंड

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई कम से कम 165 सेमी होनी चाहिए। महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लंबाई 152 सेमी होना जरूरी है।

ये है आवेदन शुल्क

आवेदन पत्र भरने के साथ ही उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क भी जमा करना होगा। सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए तय किया गया है।

ऐसे होगा चयन


एक बार कोई अभ्यर्थी शारीरीक जांच प्रक्रिया को पार कर लेता है तब वो कंप्यूटर बेस्ड एंट्रेस टेंस्ट (CBT) के योग्य होगा। फरवरी के पहले हफ्ते में फीजिकल मैजरमेंट एंड एफिशिएंसी टेस्ट (PMET) होगा। इसके बाद सीबीटी होगा। फाइनल रिजल्ट मार्च में घोषित किया जाएगा।

मिलेगी इतनी सैलरी

दिल्ली में होम गार्ड के पद पर भर्ती होने के बाद हर महीने करीब 25 हजार रुपए सैलरी मिलेगी।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटdghgenrollment.inपर जाएं।
- ऑनलाइन आवेदन करें लिंक पर क्लिक करें।
- ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें।
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आवेदन पत्र प्रिंट करें।