CUSB : इन 30 पदों के लिए जारी है आवेदन प्रक्रिया, उम्मीदवार वेतन सहित ये बातें जानें

दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (CUSB) की ओर से प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर एवं असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 अक्टूबर से जारी है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट www.cusb.ac.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन की लास्ट डेट 23 नवंबर है।

ये है पोस्ट डिटेल

इस भर्ती के माध्यम से कुल 30 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से प्रोफेसर के लिए 6 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 10 पद एवं असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 14 पद आरक्षित हैं।

ये है आवेदन शुल्क

अनरिजर्व, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को शुल्क के रूप में 2000 रुपए का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को फीस में छूट दी जाएगी, अर्थात इस श्रेणी के अभ्यर्थी निशुल्क फॉर्म भर सकते हैं।

मिलेगा इतना वेतन

प्रोफेसर पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को लेवल 14 के अनुसार 1,44,200-2,18,200 रुपए प्रति माह, एसोसिएट प्रोफेसर को लेवल 13A के अनुसार 1,31,400-2,17,100 रुपए प्रति माह और असिस्टेंट प्रोफेसर को लेवल 10 के अनुसार 57700-1,82,400 रुपए प्रति माह वेतन मिलेगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटcusb.ac.inपर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर Quick Links में जाकर रिक्रूटमेंट बटन पर क्लिक करें।
- अब नए पेज पर भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद रजिस्टर बटन पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल दर्ज करें और पंजीकरण कर लें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद लॉग इन के माध्यम से अन्य सभी डिटेल अपलोड करके फॉर्म को पूर्ण कर लें।
- अब निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर दें।
- अंत में इसका एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।