नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने CSIR UGC NET 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो भी उम्मीदवार आवेदन करने का विचार कर रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइटhttps://csirnet.nta.ac.in/के माध्यम से इसके लिए एप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवार 21 मई तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद 23 मई रात 11.50 बजे तक शुल्क का भुगतान किया जा सकता है।परीक्षा 25, 26 और 27 जून को होगी। यह कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी। पेपर का मीडियम अंग्रेजी और हिंदी रहेगा। इस परीक्षा में मल्टीपल च्वाइस प्रश्न (MCQ) पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि 3 घंटे होगी।
ये है शैक्षणिक योग्यताउम्मीदवार कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ एमएससी या समकक्ष डिग्री/इंटीग्रेटेड बीएस-एमएस/बीएस-4 वर्ष/बीई/बी.टेक/बी.फार्मा/एमबीबीएस हो। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग के लिए उपरोक्त पीजी कोर्स में 50 प्रतिशत मार्क्स होना चाहिए।
ये है आवेदन फीसजनरल के लिए आवेदन फीस 1150 रुपए, ईडब्ल्यूएस व ओबीसी के लिए 600 रुपए तथा एससी व एसटी और दिव्यांग के लिए 325 रुपए तय की गई है। फीस का भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट, क्रेडिट कार्ड या यूपीआई से ऑनलाइन किया जा सकता है।
होंगे 5 पेपरCSIR UGC NET 2024 की परीक्षा में पांच पेपर होंगे। इसमें पहला केमिकल साइंसेज, दूसरा अर्थ, एटमॉस्फेयर वायुमंडलीय, ओसियन एंड प्लेनेटरी साइंस, तीसरा लाइफ साइंस, चौथा मैथेमेटिकल साइंस और पांचवां फिजिकल साइंस शामिल है।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटhttps://csirnet.nta.ac.in/पर जाएं।
- आवेदन फॉर्म भरने के लिए उस लिंक पर क्लिक करें, जहां CSIR UGC NET June 2024 लिखा हो।
- ‘नए पंजीकरण’ बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म को ध्यान से भरें।
- सभी मांगे गए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें।
- परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।