कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड की ओर से की जा रही है 307 रिक्त पदों पर भर्ती, इस दिन तक कर दें आवेदन

कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड की ओर से ट्रेड एवं टेक्नीशियन अप्रेंटिस के कुल 307 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रॉसेस शुरू हो चुकी है। लास्ट डेट 23 अक्टूबर है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थी कोचीन शिपयार्ड की ऑफिशियल वेबसाइटcochinshipyard.inपर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से पहले पात्रता एवं मापदंड की जांच अवश्य कर लें।

ये है पोस्ट डिटेल

असेंबलर - 32
वेल्डर - 42
मशीनिस्ट - 08
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक - 13
उपकरण मैकेनिक - 12
ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल) - 06
ड्राफ्ट्समैन (सिविलियन) - 04
पेंटर (सामान्य)/पेंटर (समुद्री) - 08
मोटर वाहन मैकेनिक - 10
शीट मेटल वर्कर - 41
जहाज बढ़ई/बढ़ईगीरी तकनीशियन - 18
डीजल मैकेनिक - 10
पाइपफिटर/प्लम्बर - 32
रेफ्रिजरेशन एवं एयर कंडीशनिंग मैकेनिक/रेफ्रिजरेशन एवं एयर कंडीशनिंग तकनीशियन - 01
नौसेना इंस्टॉलर - 20

तकनीकी प्रशिक्षु (व्यावसायिक)

लेखांकन एवं कर/लेखा कार्यकारी - 01
बेसिक नर्सिंग एवं प्रशामक देखभाल/सामान्य कार्य सहायक - 01
ग्राहक संबंध प्रबंधन/कार्यालय संचालन कार्यकारी - 02
इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक प्रौद्योगिकी/इलेक्ट्रीशियन घरेलू समाधान - 01
खाद्य एवं रेस्तरां प्रबंधन/कारीगर बेकर - 03

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

ट्रेड अप्रेंटिस पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का पदानुसार 10वीं, आईटीआई (NTC Certificate) पास होना आवश्यक है। इसके अलावा टेक्निकल (वोकेशनल) अप्रेंटिसशिप पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार ने वोकेशनल हायर सैकंडरी एजुकेशन पास की हो। इसके साथ ही आवेदन की अंतिम तिथि के अनुसार अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। अधिकतम आयु 23 साल है।

ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना स्टाइपेंड

कोचीन शिपयार्ड की अप्रेंटिसशिप भर्ती में उम्मीदवारों का चयन 10वीं और आईटीआई में मिले मार्क्स के आधार किया जाएगा। इन मार्क्स के आधार पर शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन होगा। अप्रेंटिसशिप के दौरान ट्रेड अप्रेंटिस को 8000 रुपए महीने और टेक्निकल अप्रेंटिस को 9000 रुपए महीने स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटcochinshipyard.inपर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर करिअर लिंक पर क्लिक करके भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- अब Click here for submission of application पर क्लिक करें।
- मांगी गई डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
- आवेदन पत्र भरने से पहले e SAP E-recruitment portal पर जाकर वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा।