समग्र शिक्षा चंडीगढ़ ने जूनियर बेसिक टीचर (JBT) के पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 7 अगस्त से शुरू हो जाएगी। लास्ट डेट 28 अगस्त है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। वे 30 अगस्त तक ऑनलाइन एप्लीकेशन फीस का भुगतान भी कर सकते हैं। आवेदन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ssachd.nic.in पर विजिट करना होगा।
ये है पोस्ट डिटेलजेबीटी के कुल 218 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इसमें सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 111 पद, ओबीसी के लिए 44 पद, एससी के लिए 41 पद और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 22 पद निर्धारित किए गए हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमाउम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो। इसके अतिरिक्त डीएलएड की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट उत्तीर्ण किया हुआ होना चाहिए। न्यूनतम आयु 01 जनवरी 2025 के अनुसार 21 वर्ष व अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित की गई है। एससी, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी और दिव्यांग उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
ये है आवेदन शुल्कउम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 1000 रुपए का भुगतान करना होगा। एससी कैटेगरी के लिए यह राशि 500 रुपए तय की गई है। दिव्यांग उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस में छूट प्रदान की गई है।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा यह वेतनउम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। लिखित परीक्षा में सामान्य जागरूकता, रीजनिंग, टीचिंग एप्टीट्यूड, गणित, सामान्य विज्ञान आदि विषय से 150 अंकों के 150 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि 2.30 घंटे निर्धारित की गई है। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक-चौथाई अंक काटा जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 45260 रुपए वेतन मिलेगा।