BSPHCL : खुशखबरी! रिक्तियों की संख्या बढ़ाकर की 4016, इस दिन से फिर शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

सरकारी बिजली कंपनी बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कंपनी लिमिटेड (BSPHCL) ने कुछ महीने पहले जूनियर इंजीनियर समेत कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे। इसमें 2610 वेकेंसी थी। अब कंपनी ने इसमें 1406 पदों का इजाफा कर दिया है। यानी अब कुल 4016 पद हो गए हैं। इसके अलावा कंपनी एक बार फिर से एप्लीकेशन विंडो खोलने जा रही है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थी 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक आवेदन कर सकेंगे। जो लोग जून-जुलाई में आवेदन कर चुके हैं, उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन ऑफिशिल वेबसाइट https://www.bsphcl.co.in/पर जाकर करना है।

CBT के समय में होगा बदलाव

इस भर्ती के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) की जानकारी अलग से दी जाएगी। पहले CBT का आयोजन सितंबर-अक्टूबर में किया जाना था, लेकिन वेकेंसी बढ़ाकर दोबारा एप्लीकेशन विंडो खोलने से अब परीक्षा में परीक्षा में कुछ देरी होगी।

अब ये है वेकेंसी का हाल

टेक्नीशियन ग्रेड III – 2000 से बढ़ाकर 2156 पद
कॉरेस्पांडेंस क्लर्क - 150 से बढ़ाकर 806 पद
जूनियर अकाउंट्स क्लर्क - 300 से बढ़ाकर 740 पद
स्टोर असिस्टेंट - 80 से बढ़ाकर 115 पद
जेईई जेटीओ - 40 से बढ़ाकर 113 पद
असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर - 40 से बढ़ाकर 86 पद

ये है आवेदन शुल्क

जनरल, ईबीसी और बीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 1500 रुपए आवेदन शुल्क तय किया गया है। एससी, एसटी, दिव्यांग और महिलाएं के लिए यह राशि 375 रुपए है।

ऐसे होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा। इसमें पास होने के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 40, बीसी वर्ग को 36.5, ईबीसी को 34, एससी/एसटी व महिलाओं को 32 अंक हासिल करने होंगे।

ऐसे करें आवेदन

- ऑफिशियल वेबसाइटhttps://www.bsphcl.co.in/पर जाएं।
- भर्ती का नोटिफिकेशन पीडीएफ फाइल के माध्यम से डाउनलोड करें।
- एप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करें।
- मांगी गई जानकारी ऑनलाइन अपलोड करें।
- अपनी कैटेगरी के अनुसार फीस का भुगतान करें।
- फॉर्म सबमिट करें। इसका प्रिंटआउट निकालकर रखें।