BSF में नौकरी करने के हैं इच्छुक तो करें आवेदन, इन 175 पदों पर की जाएंगी नियुक्तियां

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) की ओर से स्पोर्ट्स कोटा के तहत जीडी कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 30 दिसंबर है। निर्धारित योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी BSF की ऑफिशियल वेबसाइटrectt.bsf.gov.inपर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। भर्ती में आवेदन करने के साथ किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क जमा नहीं करना है। सभी वर्ग के अभ्यर्थी निशुल्क रूप से आवेदन कर सकते हैं।

ये है पोस्ट डिटेल

इस भर्ती के माध्यम से कुल 275 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें कॉन्स्टेबल जनरल ड्यूटी (पुरुष) के 127 और कॉन्स्टेबल जनरल ड्यूटी (महिला) के 148 पद शामिल हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th/मैट्रिक पास होना आवश्यक है। इसके साथ ही अभ्यर्थी ने संबंधित स्पोर्ट्स में पार्टिसिपेट किया हो/मेडल हासिल किया हो। अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर देख लें। इसके साथ ही उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 23 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु में स्पोर्ट्स कोटा के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

ये है शारीरिक मानदंड

इस भर्ती में शामिल होने के लिए पुरुष अभ्यर्थी की न्यूनतम लंबाई 170 सेमी होना आवश्यक है। अभ्यर्थी का सीना बिना फुलाए 80 सेमी और फुलाकर 85 सेमी होना चाहिए। महिला अभ्यर्थी के लिए न्यूनतम लम्बाई 157 सेमी तय की गई है।

ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन

उम्मीदवारों को सबसे पहले स्पोर्ट्स क्वालिफिकेशन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट होगा। फिर डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और मेडिकल टेस्ट होंगे। इन पदों पर पे स्केल लेवल 3 के अनुसार सैलरी मिलेगी। इसमें सैलरी 21700 से 69100 रुपए तक होगी। इसके साथ ही अन्य सरकारी भत्तों का लाभ भी मिलेगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटrectt.bsf.gov.inपर जाएं।
- होम पेज पर Current Recruitment Openings में APPLY HERE पर क्लिक करें।
- अब आपको मांगी गई डिटेल भरकर पहले पंजीकरण करना होगा।
- इसके बाद अन्य जानकारी भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
- फॉर्म सबमिट करने के बाद एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।