बिहार लोक सेवा आयोग में 318 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार इस दिन से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने राज्य सरकार के कृषि विभाग के तहत बागवानी निदेशालय में ब्लॉक बागवानी अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार इन रिक्तियों के लिए आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। बीपीएससी ब्लॉक बागवानी अधिकारी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 मार्च से शुरू होगी। आवेदन करने की लास्ट डेट 21 मार्च है।

ये है पोस्ट डिटेल

यह भर्ती अभियान कुल 318 पदों को भरने के लिए चलाया जा रहा है।

आरक्षित वर्ग - 81
ईडब्ल्यूएस - 32
अनुसूचित जाति- 68
अनुसूचित जनजाति - 07
अत्यंत पिछड़ा वर्ग- 86
पिछड़ा वर्ग - 44

ये है शैक्षिक योग्यता

उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से बागवानी विज्ञान (बीएससी हॉर्टी)/कृषि विज्ञान (बीएससी एग्री) में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त 2023 को 21 से 37 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है।

ये है आवेदन शुल्क

एससी/एसटी/महिला/पीडब्ल्यूडी श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपए है, जबकि अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 750 रुपए है। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आयोग पर आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना देख सकते हैं।

ये है एग्जाम पैटर्न

इसमें सामान्य हिन्दी के 100 अंक, सामान्य ज्ञान में 100 अंक, उद्यान/कृषि विज्ञान में दो पेपर से 200-200 अंकों समेत कुल 800 अंकों की परीक्षा होगी। प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे। हर पेपर में प्रश्नों की संख्या 100 होगी।

ऐसे करें आवेदन

- आधिकारिक वेबसाइट https://onlinebpsc.bihar.gov.in/ पर जाएं।
- आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- आवेदन पत्र भरें। सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- फॉर्म जांचें और डाउनलोड करें।
- आगे की आवश्यकता के लिए एक प्रिंटआउट ले लें।