BOB : इन 518 पदों के लिए बढ़ाई गई लास्ट डेट, अब उम्मीदवार इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन

बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने मैनेजर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी है। अब एप्लीकेशन फॉर्म 21 मार्च तक स्वीकार किए जाएंगे। जो भी कैंडिडेट्स अभी तक किसी भी कारण से आवेदन नहीं कर पाए थे उनके लिए यह बड़ा अवसर है। वे ऑफिशियल वेबसाइट https://www.bankofbaroda.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 19 फरवरी को जारी किया गया था। इसके साथ ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। तब लास्ट डेट 11 मार्च रखी गई थी।

ये है पोस्ट डिटेल


इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 518 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें सीनियर मैनेजर डेवलपर, मैनेजर डेवलपर फुल स्टॉक, सीनियर मैनेजर डेवलपर, मैनेजर डेवलपर, ऑफिसर डेवलपर, ऑफिसर क्लाउड इंजीनियर, मैनेजर क्लाउड इंजीनियर, ऑफिसर-AI इंजीनियर, मैनेजर-AI इंजीनियर सहित अन्य पद शामिल हैं। इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के लिए 350 पद, ट्रेडिंग एंड फोरेक्स के लिए 97 पद, रिस्क मैनेजमेंट के लिए 35 पद और सिक्योरिटी के लिए 36 पद निर्धारित हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा


उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.ई/बीटेक/एमटेक/एमई/ कंप्यूटर साइंस में एमसीए/इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/आईटी/डेटा साइंस/ग्रेजुएशन/सीए/पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ में पद के अनुसार 1 से 6 साल का वर्क एक्सपीरियंस भी जरूरी है। आयु सीमा की बात करें तो यह पद के अनुसार अधिकतम 24 से 37 साल है।

ये है आवेदन शुल्क

सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 600 रुपए आवेदन शुल्क तय किया गया है। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला वर्ग को 100 रुपए का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड जैसे नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड और यूपीआई के जरिए किया जा सकता है।

ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन

उम्मीदवारों का चयन चार चरणों के आधार पर होगा। उन्हें लिखित परीक्षा, साइकोमेट्रिक टेस्ट, ग्रुप डिसक्शन और इंटरव्यू से गुजरना होगा। वेतन की बात करें तो यह पद के अनुसार 85920-120940 रुपए प्रति माह तय किया गया है।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइटbankofbaroda.inपर जाएं।
- होमपेज पर Career सेक्शन पर क्लिक करें।
- यहां फिर “Current Openings” टैब पर जाएं।
- भर्ती से संबंधित विज्ञापन लिंक पर क्लिक करें।
- अब “Click here for New Registration” पर क्लिक करें।
- अब सभी आवश्यक जानकारी भरें।
- अब आवेदन पत्र पूरा भरें।
- सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद फॉर्म सबमिट करें।
- भविष्य के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट ले लें।