BHU : 3 स्कूलों में 48 शिक्षकों की भर्ती के लिए मांगे आवेदन, ये है लास्ट डेट

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) ने अपने तीन स्कूलों में 48 शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। यूनिवर्सिटी की ओर से संचालित सेंट्रल हिंदू बॉयज स्कूल, सेंट्रल हिंदू गर्ल्स स्कूल और रणवीर संस्कृत विद्यालय में प्रिंसिपल सहित शिक्षकों की भर्ती के लिए आवदेन मांगे गए हैं। आवदेन की लास्ट डेट 12 जुलाई है। डॉउनलोड किए गए भरे हुए आवेदन फॉर्म को भेजने की लास्ट डेट 17 जुलाई तय की गई है।

ये है पोस्ट डिटेल

सेंट्रल हिंदू बॉयज स्कूल, सेंट्रल हिंदू गर्ल्स स्कूल और रणवीर संस्कृत विद्यालय के प्रिंसिपल पद के लिए 3, पीजीटी शिक्षकों के लिए 9, टीजीटी शिक्षकों के लिए 29 और प्राइमरी शिक्षकों के 7 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसमें हिंदी, अंग्रेजी, गणित, संस्कृत, इतिहास, दर्शन शास्त्र, संगीत, ज्योतिष, वेद, व्याकरण, साहित्य, उर्दू सहित कई विषयों के टीचर्स के लिए वेकेंसी है। सबसे ज्यादा 5 पद सोशल स्टडीज के लिए हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता


टीजीटी, पीजीटी, पीआरटी के साथ CTET क्वालीफाई अभ्यर्थी इसके लिए आवदेन कर सकतें है। आवदेन से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट के रिक्रूटमेंट पेज www.bhu.ac.in/rac पर देख सकते हैं।

ये है आवेदन शुल्क

नोटिफिकेशन के मुताबिक जनरल कैटेगरी के लिए 1000 रुपए और ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एसटी, एससी के लिए 500 रुपए आवदेन फीस निर्धारित की गई है। इसके अलावा एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी वर्ग और महिलाएं निशुल्क आवेदन कर सकेंगी।

ऐसे करें आवेदन

- फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले BHU की ऑफिशियल साइटbhu.ac.in/racपर विजिट करें।
- फिर Recruitment and Assessment Cell के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू करें।
- जरूरी क्रेडेंशियल और डिटेल्स के साथ एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
- उम्मीदवारों को विभिन्न पदों पर आवेदन के लिए अलग-अलग फॉर्म एप्लाई करना होगा।
- एप्लीकेशन प्रोसेस कंप्लीट होने के बाद जरूरी डिटेल्स अच्छे से पढ़ने के बाद ही फॉर्म सबमिट करें और फीस पेमेंट करें।
- कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन फॉर्म की एक प्रति को ऑफलाइन सबमिट करना होगा।