BHU में निकली इन 258 पदों पर भर्ती के लिए जारी है आवेदन प्रक्रिया, चयन होने पर मिलेगा इतना वेतन

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने ग्रुप ए और ग्रुप बी के पदों पर भर्ती निकाली है। जो उम्मीदवार आवेदन करने की सोच रहे हैं वे BHU की आधिकारिक वेबसाइट bh.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान से संगठन में 258 पदों को भरा जाएगा। इन पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट 22 जनवरी है और उम्मीदवार 27 जनवरी तक फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 22 दिसंबर से जारी है।

ये है वेकेंसी डिटेल

एग्जीक्यूटिव इंजीनियर : 3 पद
सिस्टम इंजीनियर : 1 पद
जूनियर मेंटेनेंस इंजीनियर/नेटवर्किंग इंजीनियर : 1 पद
डिप्टी लाइब्रेरियन : 2 पद
असिस्टेंट लाइब्रेरियन : 4 पद
चीफ नर्सिंग अधिकारी : 1 पद
नर्सिंग सुपरीटेंडेंट : 2 पद
मेडिकल ऑफिसर : 23 पद
नर्सिंग ऑफिसर : 221 पद

ये है चयन प्रक्रिया

ग्रुप 'ए' पदों के लिए यूनिवर्सिटी उम्मीदवारों की शॉर्ट-लिस्टिंग के लिए एक लिखित परीक्षा आयोजित कर सकती है। आगे की शॉर्टलिस्टिंग के लिए यदि आवश्यक हो तो आगे 5 इंटरेक्शन/प्रजेंटेशन भी आयोजित की जा सकती है। अंतिम रूप से शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। समूह 'बी' पदों के लिए, यूनिवर्सिटी एक लिखित परीक्षा आयोजित करेगी। इसके अलावा लिखित परीक्षा से शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए स्किल टेस्ट भी आयोजित किया जाएगा।

यहां भेजें आवेदन

डाउनलोड किए गए आवेदन पत्र को संलग्नकों के साथ 27 जनवरी तक या उससे पहले Office of the Registrar, Recruitment & Assessment Cell, Holkar House, BHU, Varanasi -221005 (U.P.) को भेजा जाना है। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार बीएचयू की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

ये है आवेदन शुल्क

बीएचयू की तरफ से जारी इस वेकेंसी में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन फीस जमा करना जरूरी है। इसमें जनरल कैटेगरी, ओबीसी और EWS उम्मीदवारों के लिए फीस 500 रुपए है। एससी और एसटी वर्ग के लिए फ्री में आवेदन का मौका है। फीस का भुगतान ऑनलाइन किया जा सकता है।

इतनी होगी सैलरी

इस वेकेंसी में ग्रुप ए पदों पर सलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को लेवल-12 और लेवल-11 के तहत सैलरी मिलेगी। इसमें 1,31,400 रुपए से 2,17,100 रुपए तक की बेसिक सैलरी होगी। ग्रुप बी पदों पर सैलरी 44900 रुपए से 1,42,400 रुपए तक होगी।

ऐसे करें एप्लाई

- आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटbhu.ac.inपर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर Latest Recruitment के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद Recruitment and Assessment Cell के लिंक पर जाना होगा।
- अगले पेज पर मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन कर लें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
- आवेदन होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें।