भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) की ओर से आईटीआई ट्रेनी और ऑफिस असिस्टेंट ट्रेनी के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। लास्ट डेट 4 सितंबर है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार बीईएमएल की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.bemlindia.in/ पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने से पहले उम्मीदवार पात्रता की जांच अवश्य कर लें।
ये है पोस्ट डिटेलरिक्त पदों की संख्या कुल 100 है। आईटीआई ट्रेनी फिटर के लिए 7, आईटीआई ट्रेनी टर्नर के लिए 11, आईटीआई ट्रेनी मैकेनिस्ट के लिए 10 इलेक्ट्रीशियन के लिए 8, आईटीआई ट्रेनी वेल्डर के लिए 18 और ऑफिस असिस्टेंट ट्रेनी के लिए 46 पद रिक्त हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमाइस भर्ती में आईटीआई ट्रेनी पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए। ऑफिस असिस्टेंट ट्रेनी पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी के पास कॉमर्शियल प्रेक्टिस/सेक्रेटेरियल प्रेक्टिस में डिप्लोमा/डिग्री होना चाहिए और साथ ही कंप्यूटर एप्लीकेशन में प्रोफिशिएंसी होनी चाहिए। अभ्यर्थी की अधिकतम आयु पदानुसार 32/35/37 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 4 सितंबर 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
ये है आवेदन शुल्कइस भर्ती में आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके अलावा एससी, एसटी एवं पीडब्ल्यूडी वर्ग के अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।
ऐसे होगा चयन और ये है वेतनउम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा या ट्रेड टेस्ट के आधार पर होगा। ऑफिस असिस्टेंट के पद पर उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा का आयोजन केवल बेंगलुरु में होगा। 1 वर्ष की ट्रेनिंग के दौरान 15000 रुपए स्टाइपेंड प्रति माह दिया जाएगा। कॉन्ट्रेक्ट अवधि के दौरान 20000 रुपए प्रति माह वेतन मिलेगा।
ऐसे करें आवेदन- इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटhttps://www.bemlindia.in/पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको करिअर में Current Recruitments में जाना है।
- अब यहां भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- नए पेज पर पहले रजिस्टर बटन पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण करें।
- इसके बाद लॉग इन बटन पर क्लिक करके अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।
- अंत में अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करके पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर दें।