BOB : अप्रेंटिसशिप के 4000 पदों के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, जानें भर्ती को लेकर ये खास बातें

बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) की ओर से अप्रेंटिसशिप के 4000 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। आवेदन प्रक्रिया आज बुधवार (19 फरवरी) से शुरू हो गई है। निर्धारित योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट www.bankofbaroda.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 11 मार्च निर्धारित की गई है।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक पास होना आवश्यक है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 28 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऊपरी उम्र में आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 800 रुपए का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी, महिला अभ्यर्थियों के लिए यह राशि 600 रुपए और पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के लिए 400 रुपए तय की गई है। आवेदन शुल्क के साथ GST का भुगतान अलग से करना होगा।

ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन

उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा (ऑनलाइन टेस्ट) में भाग लेना होगा। परीक्षा में 100 अंकों के 100 प्रश्न होंगे। परीक्षा की अवधि 60 मिनट है। वस्तुनिष्ठ परीक्षा में गलत उत्तरों के लिए कोई नकारात्मक अंक नहीं होगा। रिटन टेस्ट में सफल अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन एवं लोकल लैंग्वेज टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जायेगा। सभी चरणों में सफल उम्मीदवारों को अंतिम मेरिट लिस्ट में जगह दी जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को 12000 रुपए से लेकर 15000 रुपए तक प्रति माह वेतन दिया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले BOB की आधिकारिक वेबसाइटwww.bankofbaroda.inपर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको करिअर में जाना है।
- अब करेंट ओपनिंग में अप्रेंटिसशिप भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करना है।
- मांगी गई डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करनी है।
- अंत में निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर देना है।
- इसका एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लेना है।