बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने विभिन्न शाखाओं में विशेषज्ञ अधिकारी (SO) पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। आवेदन प्रक्रिया 28 दिसंबर से शुरू होगी। लास्ट डेट 17 जनवरी तय की गई है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। चयनित उम्मीदवारों को बैंक में कम से कम 3 वर्षों तक सेवा देनी होगी। इसके लिए 1.5 लाख रुपए का बॉन्ड भी भरना होना।
ये है पोस्ट डिटेलइस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 1267 रिक्तियों को भरा जाएगा।
ग्रामीण और कृषि बैंकिंग : 200
रिटेल लाइबिलिटीज : 450
एमएसएमई बैंकिंग : 341
इंफोर्मेशन सिक्योरिटी : 9
फैसिलिटी मैनेजमेंट : 22
कॉरपोरेट एंड इंस्टीट्यूशनल क्रेडिट : 30
फाइनेंस : 13
आईटी : 177
इंटरप्राइज डेटा मैनेजमेंट ऑफिस : 25
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमाकृषि विपणन अधिकारी के लिए उम्मीदवारों के पास मार्केटिंग, कृषि व्यवसाय या वित्त में 2 वर्षीय पीजी के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए और कृषि-ऋण में कम से कम 2 साल का अनुभव होना चाहिए। कृषि विपणन प्रबंधक के लिए उम्मीदवारों के पास कृषि-ऋण में 4 साल के अनुभव के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। आवेदक की उम्र 24 से 34 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट भी दी गई है।
ये है आवेदन शुल्कआवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस पुरुष उम्मीदवारों के लिए 600 रुपए है। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क 100 रुपए है। सभी श्रेणियों पर शुल्क के अलावा 18% GST लागू है।
ऐसे होगा चयनआवेदकों का चयन लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन सीबीटी मोड में किया जाएगा। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को बैंक की ओर से आगे की चयन प्रक्रिया में बुलाया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटbankofbaroda.inपर जाएं।
- “करिअर” टैब पर क्लिक करें और विशेषज्ञ अधिकारी भर्ती 2025 के लिए लिंक का चयन करें।
- यदि आप नए यूजर हैं तो नाम, ईमेल आईडी और फोन नंबर जैसी जानकारी प्रदान करके पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें।
- अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करें और सटीक व्यक्तिगत, शैक्षिक और व्यावसायिक विवरण के साथ आवेदन पत्र भरें।
- अपनी तस्वीर, हस्ताक्षर और अन्य आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करें।
- अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें
- सबमिट करने के बाद भविष्य के लिए फॉर्म को डाउनलोड करें और सुरक्षित रखें।