आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी (AWES) की ओर से पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT), प्रशिक्षित ग्रेजुएट टीचर (TGT) एवं प्राइमरी शिक्षक (PRT) भर्ती ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट (OST) के लिए रजिस्ट्रेशन 10 सितंबर से शुरू कर दिए गए हैं। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं वे OST के लिए निर्धारित लास्ट डेट 25 अक्टूबर तक फॉर्म भर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन माध्यम से AWES की ऑफिशियल वेबसाइट awesindia.com पर जाकर किया जा सकता है।
इन तारीखों पर होगा स्क्रीनिंग टेस्टऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट का आयोजन 23 व 24 नवंबर को करवाया जाएगा। परीक्षा के लिए 25 नवंबर को रिजर्व रखा गया है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पूर्व जारी कर दिए जाएंगे। स्क्रीनिंग टेस्ट होने के बाद रिजल्ट की घोषणा 10 दिसंबर को कर दी जाएगी।
ये है शैक्षणिक योग्यताकैंडिडेट के पास संबंधित विषय में मास्टर्स की डिग्री हो। टीजीटी पदों के लिए संबंधित विषय में ग्रेजुएशन किए उम्मीदवार एप्लाई कर सकते हैं। इसके साथ ही उनके यूजी और पीजी में कम से कम 50 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए। दोनों ही पदों के लिए बीएड पास होना जरूरी है। पीआरटी पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 50 प्रतिशत मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन होना जरूरी है। दो साल का डीएलएड/बीएलएड भी जरूरी है।
ये है आयु सीमाजिन आवेदकों के पास 5 वर्ष से अधिक का अनुभव है उनकी आयु 57 वर्ष से कम होनी चाहिए, जबकि जिन नए उम्मीदवारों के पास 5 वर्ष से कम का अनुभव है उनकी आयु 40 वर्ष से कम होनी चाहिए।
ये है आवेदन शुल्कआवेदन पत्र भरने के साथ सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 385 रुपए शुल्क जमा करना होगा। शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।
ऐसे होगा चयनसलेक्शन के लिए कई चरण से गुजरना होगा। सबसे पहले लिखित परीक्षा फिर इंटरव्यू और आखिर में टीचिंग स्किल्स और कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी देखी जाएगी। एग्जाम पैटर्न वेबसाइट से चेक कर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटawesindia.comपर जाना है।
- यहां On-Line Screening Test for Teachers 2024 के नीचे रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना है।
- अब पहले रजिस्टर बटन पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लेना है।
- इसके बाद लॉग इनके माध्यम से अन्य जानकारी भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
- अंत में अभ्यर्थी तय शुल्क जमा करके पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर दें।