इस राज्य में भरी जाएगी शिक्षकों की 4500 रिक्तियां, इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

असम में विभिन्न शिक्षक पदों पर भर्ती निकली है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय (DEE) असम ने लोअर प्राइमरी (LP) स्कूलों में सहायक शिक्षकों और अपर प्राइमरी (UP) स्कूलों में सहायक, विज्ञान और हिंदी शिक्षकों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है। फिलहाल एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू नहीं हुआ है। उम्मीदवार 15 फरवरी से आवेदन कर सकेंगे। लास्ट डेट 31 मार्च तय की गई है।

ये है पोस्ट डिटेल

इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 4500 शिक्षक रिक्तियों को भरा जाएगा। इसमें LP स्कूलों के लिए 2900 पद और UP स्कूलों के लिए 1600 पद शामिल हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को असम टीईटी या सीटीईटी उत्तीर्ण होना चाहिए। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष होनी चाहिए। सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन

इन पदों के लिए चयन प्रक्रिया मैरिट आधारित होगी, जो उम्मीदवारों के हायर सैकंडरी (या समकक्ष) परीक्षाओं, स्नातक, शिक्षा में डिप्लोमा और शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) में अकादमिक प्रदर्शन पर निर्भर करेगी। आधिकारिक डीईई असम वेबसाइट पर प्रत्येक जिले और श्रेणी के लिए अलग-अलग मेरिट सूची प्रकाशित की जाएगी। उम्मीदवारों का चयन होने पर उन्हें 14000 से 70000 रुपए प्रति माह तक सैलरी मिलेगी।

ऐसे करें एप्लाई

- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइटdee.assam.gov.inपर जाना होगा।
- इसके बाद होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- फिर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें।
- रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद आवेदन पत्र भरने के लिए आगे बढ़ें।
- आवेदन पत्र को पूरा भरने के बाद उसे जमा कर दें।
- इसके बाद अपने एप्लीकेशन का एक पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करें।
- आखिरी में पेज का एक प्रिंटआउट ले लें।