असम राइफल्स में 38 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, भर्ती के बारे में ये बातें जानना जरूरी

असम राइफल्स ने 10वीं पास मेधावी खिलाड़ियों के लिए सरकारी नौकरी पाने का एक शानदार मौका दिया है। भर्ती प्रक्रिया आज शनिवार (28 सितंबर) से शुरू हो गई है। आवेदन के लिए 27 अक्टूबर लास्ट डेट है। इस भर्ती के तहत असम राइफल्स मुख्यालय आईजीएआर (एन) कोहिमा और असम राइफल्स ट्रेनिंग सेंटर, दीमापुर में 38 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इनमें 19 पद राइफलमैन और 19 पद राइफलवूमैन के हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना आवश्यक है। इसके अलावा उम्मीदवार के पास राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट, राष्ट्रीय खेल, खेलो इंडिया युवा खेलों या अन्य प्रतिस्पर्धाओं में खेलने का अनुभव होना चाहिए। आवेदकों की उम्र 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। यह महत्वपूर्ण है कि सभी योग्यताएं समय पर पूरी की जाएं।

ये है आवेदन शुल्क

जनरल और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपए का शुल्क देना होगा, जबकि एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट मिलेगी।

ऐसे होगा चयन

इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन कई चरणों में किया जाएगा। इसमें शारीरिक परीक्षण, मेडिकल परीक्षण और दस्तावेज सत्यापन शामिल हैं। पुरुष उम्मीदवारों के लिए ऊंचाई का मानक 170 सेमी और महिला उम्मीदवारों के लिए 157 सेमी निर्धारित किया गया है।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले उम्मीदवार असम राइफल्स की आधिकारिक वेबसाइटwww.assamrifles.gov.inपर जाएं।
- होमपेज पर ‘रैली भर्ती 2024’ के लिंक पर क्लिक करें।
- ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र जमा करें।
- आवेदन की एक प्रति भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।