APSC : जूनियर इंजीनियर (सिविल) के 160 पदों पर भर्ती के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, देखें…

असम लोक सेवा आयोग (APSC) की ओर से 17 अप्रैल से जूनियर इंजीनियर (सिविल) पदों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए जल संसाधन विभाग में नियुक्ति की जाएगी। फॉर्म भरने के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइटhttps://apsc.nic.in/पर जाना होगा। फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट 16 मई तय की गई है। फीस जमा करने की अंतिम तिथि 18 मई है।

ये है पोस्ट डिटेल

APSC ने जूनियर इंजीनियर (सिविल) के 160 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इनमें से 88 पद UR के लिए, 22 OBC के लिए, 8 OBC/MOBC के लिए, 15 SC के लिए, 20 STP के लिए और 7 STH के लिए आरक्षित हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

आवेदकों के पास AICTE से मान्यता प्राप्त टेक्निकल इंस्टीट्यूट से सिविल इंजीनियरिंग/कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी/सिविल एंड प्लानिंग में तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए। डिप्लोमा एक रेगुलर फुल टाइम कोर्स का होना जरूरी है। न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 1 जनवरी 2025 को आधार बनाकर की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

इस पद के लिए जनरल वर्ग को 297.20 रुपए का भुगतान करना होगा। OBC/MOBC के लिए आवेदन शुल्क 197.20 रुपए तय किया गया है। SC/ST/BPL/PwBD को 47.20 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। इसमें प्रोसेसिंग शुल्क और टैक्स शामिल हैं।

ऐसे करें आवेदन

- उम्मीदवार को सबसे पहलेhttps://apsc.nic.in/पर जाना होगा।
- अब JE भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन करें और लॉग इन करें।
- फॉर्म भरें, शुल्क जमा करें और दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन सबमिट करें।
- कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करके उसका प्रिंट निकालें।