APPSC ने लेक्चरर भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, इस दिन से इस दिन तक चलेगी आवेदन प्रक्रिया

आंध्र प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (APPSC) ने लेक्चरर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ ही आवेदन तिथियां भी घोषित कर दी गई है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 24 जनवरी से शुरू की जाएगी जो निर्धारित लास्ट डेट 13 फरवरी तक जारी रहेगी। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार भर्ती में शामिल होने के लिए केवल ऑनलाइन माध्यम से ही फॉर्म भर सकेंगे। अन्य किसी भी माध्यम से फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

फॉर्म 24 जनवरी को ऑफिशियल वेबसाइट https://appsc.aptonline.in/Default.aspxपर उपलब्ध करवा दिया जाएगा। शैक्षिक योग्यता, वेतन, परीक्षा प्रक्रिया और अन्य विवरणों की पूरी जानकारी 24 जनवरी से सेवा आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। विषयवार परीक्षा का पाठ्यक्रम आधिकारिक वेबसाइट पर मिलेगा। गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश के 47 सरकारी जूनियर कॉलेजों और पॉलिटेक्निक कॉलेजों में 99 लेक्चरर पदों के लिए पहले ही नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है।

ये है पोस्ट डिटेल

इस भर्ती के माध्यम से आंध्र प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से कुल 240 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

वनस्पति विज्ञान : 19 पद

जीव विज्ञान : 19 पद
रसायन शास्त्र : 26 पद
वाणिज्य : 35 पद
कंप्यूटर एप्लीकेशन : 26 पद
कम्प्यूटर साइंस : 31 पद
अर्थशास्त्र : 16 पद
इतिहास : 19 पद
गणित : 17 पद
भौतिकी : 11 पद
राजनीति विज्ञान : 21 पद

ऐसे होगा चयन

इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा। लिखित परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) आधार पर आयोजित की जाएगी। रिटन एग्जाम का आयोजन अप्रैल या मई में किया जाएगा। लिखित परीक्षा के आधार पर तैयार मेरिट लिस्ट के आधार पर उम्मीदवारों को कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट (CPT) के लिए बुलाया जाएगा। नियुक्ति के लिए CPT में सफल होना अनिवार्य है।

ये है परीक्षा पैटर्न

इन पदों के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों को वस्तुनिष्ठ (Objective) मोड में दो पेपर देने होंगे। पेपर 1 में सामान्य अध्ययन और मानसिक योग्यता अनुभाग में डिग्री स्तर की परीक्षा होगी, जिसमें कुल 150 अंक होंगे। पेपर 2 में पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर पर संबंधित विषय पर 150 प्रश्न होंगे, जो कुल 300 अंकों के होंगे। आयोग ने कहा है कि नकारात्मक अंकन होगा, हर गलत उत्तर के लिए माइनस अंक दिए जाएंगे।