AIIMS : उम्मीदवार अब इस दिन तक कर सकेंगे आवेदन, पदों की संख्या भी बढ़ाई, देखें...

एम्स नई दिल्ली ने सीनियर रेजिडेंट/सीनियर डेमोन्सट्रेटर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट बढ़ा दी है। सीनियर रेजिडेंट/सीनियर डेमोन्सट्रेटर परीक्षा जुलाई 2024 सेशन के लिए एम्स ने लास्ट डेट 23 जून को शाम 5 बजे तक कर दी है। जो भी उम्मीदवार फॉर्म भरना चाहते हैं उन्हें AIIMS की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर एप्लाई करना होगा। पहले लास्ट डेट आज बुधवार (19 जून) तक थी। परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से कंप्यूटर के द्वारा होगी। परीक्षा 13 जुलाई को है। पास होने वाले उम्मीदवारों का इंटरव्यू भी होगा। इसके अलावा एम्स ने एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन के माध्यम से यह जानकारी दी है कुछ विभागों के खाली पदों में बदलाव हुआ है। पहले दिए गए नोटिफिकेशन के अनुसार विभिन्न विभागों में खाली पदों की संख्या 517 थी, जो अब बढ़कर 526 हो गई है।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

सीनियर रेजिडेंट/सीनियर डेमोंस्ट्रेटर पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने संबंधित डिसिप्लिन में एमडी/एमएस/डीएनबी/एमएससी/एमडीएस/डीएम/एमसीएच/पीएचडी डिग्री प्राप्त की हो। इसके साथ ही उम्मीदवार की अधिकतम आयु 31 अगस्त 2024 के अनुसार 45 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

सामान्य/ओबीसी श्रेणी के लिए 3000 रुपए + लागू लेनदेन शुल्क, एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए 2400 रुपए + लागू लेनदेन शुल्क तथा पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है। भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले उम्मीदवार एम्स की ऑफिशियल वेबसाइटaiimsexams.ac.inपर जाएं।
- इसके बाद होम पेज पर सीनियर रेजिडेंट/सीनियर डेमोन्सट्रेटर परीक्षा 2024 लिंक पर क्लिक करें।
- अब एक नया पेज खुल जाएगा। इसमें दी गई पोस्ट के अनुसार सारी डिटेल भरें।
- अब अपनी सभी जानकारी दोबारा से चेक करें और उसे सबमिट कर दें।
- अब एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लें।
- भविष्य के लिए इस पेज का प्रिंट आउट निकाल लें।