अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) रायपुर में 129 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के माध्यम से प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर पदों को भरा जाएगा। अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट aiimsraipur.edu.in पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं। इस भर्ती का विज्ञापन 13 अप्रैल के एम्प्लॉयमेंट न्यूजपेपर में प्रकाशित हुआ है। आवेदन की प्रक्रिया जारी है और रविवार 21 अप्रैल लास्ट डेट है।
ये है पोस्ट डिटेलप्रोफेसर : 32
एडिशनल प्रोफेसर : 31 पद
एसोसिएट प्रोफेसर : 43 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर : 23 पद
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमाउम्मीदवारों के पास एमडी/एमएस की डिग्री होने के साथ कार्य अनुभव जरूरी है। उनकी न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 58 वर्ष तय की गई है।
ये है आवेदन शुल्कजनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में आने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 3000 रुपए का भुगतान करना होगा। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/महिला/भूतपूर्व सैनिक को कोई एप्लीकेशन फीस नहीं देनी है।
ऐसे होगा चयन और ये है वेतनउम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। चयन होने वाले उम्मीदवारों को शानदार सैलरी मिलेगी। उन्हें 101500 से 220400 रुपए प्रति माह मिलेंगे।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटwww.aiimsraipur.edu.inपर जाएं।
- होम पेज पर Recruitment सेक्शन में वेकेंसी के लिंक पर क्लिक करें।
- प्रोफेसर/असिस्टेंट प्रोफेसर के लिंक पर क्लिक करें।
- नए पेज पर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- आवेदन के लिंक पर क्लिक करके मांगी गई जानकारी भरें।
- फॉर्म सबमिट करें। इसका प्रिंट आउट लेकर रखें।