एआई एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ने अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, कोचिन स्टेशन के लिए रैंप सर्विस एग्जीक्यूटिव, रैंप ड्राइवर और हैंडीमैन/वुमैन के पदों पर भर्ती अधिसूचित की है। नोटिस के अनुसार कुल 208 पदों पर भर्ती की जानी है। उम्मीदवारों का चयन वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 208 पदों को भरा जाएगा। यह भर्ती 3 वर्ष के लिए कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर की जाएगी, जोकि प्रदर्शन के आधार पर दोबारा से शुरू की जा सकती है। रैंप सर्विस एग्जीक्यूटिव के 3, रैंप ड्राइवर के 4 और हैंडीमैन/वुमैन के 201 पद हैं।
इस समय होगा इंटरव्यूरैंप सर्विस एग्जीक्यूटिव और रैंप ड्राइवर के पदों के लिए वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन 5 अक्टूबर को सुबह 9 से 12 बजे तक किया जाएगा। हैंडीमैन/वुमैन पदों के लिए वॉक इन इंटरव्यू 7 अक्टूबर को सुबह 9 से 12 बजे तक होगा। उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए श्री जगन्नाथ सभागार, वेंगूर दुर्गा देवी मंदिर के पास, वेंगूर, अंगमाली, एर्नाकुलम, केरल, पिन - 683572। [मुख्य सेंट्रल रोड (एमसी रोड) पर, अंगमाली से कलाडी की ओर 1.5 किमी दूर] पहुंचना होगा।
ये है आयु सीमाअधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष निर्धारित की गई है। सरकारी नियमों के अनुसार ओबीसी श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में 3 वर्ष और एससी/एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 5 वर्ष की छूट लागू है।
लगेगा इतना आवेदन शुल्कआवेदकों को ऊपर निर्दिष्ट तिथि और समय पर व्यक्तिगत रूप से कार्यक्रम स्थल पर आना होगा। साथ ही विधिवत भरा हुआ आवेदन पत्र और प्रशंसापत्र/प्रमाणपत्रों की प्रतियां और 500 रुपए का गैर-वापसी योग्य आवेदन शुल्क “एआई एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड” के पक्ष में मुंबई में देय डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से जमा करना होगा। भूतपूर्व सैनिकों/एससी/एसटी समुदायों से संबंधित उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना है। डिमांड ड्राफ्ट के पीछे अपना पूरा नाम और मोबाइल नंबर लिखें।
मिलेगी इतनी सैलरीचयनित होने पर रैंप सर्विस एग्जीक्यूटिव को 24960 रुपए, रैंप ड्राइवर को 21270 रुपए और हैंडीमैन/वुमैन को 18840 रुपए प्रति माह वेतन मिलेगा।