AAI : जूनियर एग्जीक्यूटिव के 490 पदों पर होंगी नियुक्तियां, भर्ती से जुड़ी जरूरी जानकारी मिलेगी यहां

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने जूनियर एग्जीक्यूटिव के पदों पर वेकेंसी निकाली है। इस वेकेंसी के माध्यम से कुल 490 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 अप्रैल से शुरू होगी, जो कि 1 मई तक चलेगी। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट www.aai.aero पर एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू होने के बाद एप्लाई कर सकेंगे। जारी सूचना के अनुसार कुल 490 पदों पर होने वाली यह भर्ती विभिन्न ट्रेड्स में की जाएगी। इनमें सिविल, इलेक्ट्रिकल, आर्किटेक्चर सहित अन्य शामिल हैं। इस वेकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग डिग्री के साथ-साथ गेट परीक्षा पास होना चाहिए।

ये है पोस्ट डिटेल

जूनियर एग्जीक्यूटिव (आर्किटेक्चर) : 3
जूनियर एग्जीक्यूटिव (इंजीनियरिंग-सिविल) : 90
जूनियर एग्जीक्यूटिव (इंजीनियरिंग-इलेक्ट्रिकल) : 106
जूनियर एग्जीक्यूटिव (इलेक्ट्रॉनिक्स) : 278
जूनियर एग्जीक्यूटिव (सूचना प्रौद्योगिकी) : 13

ये है आयु सीमा

एप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए। वहीं एससी/एसटी के लिए पांच साल और ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में तीन साल की छूट दी गई है।

ये है आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपए है। हालांकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों/प्रशिक्षुओं को शुल्क भुगतान से छूट दी गई है।

ऐसे होगा चयन

GATE के माध्यम से AAI जूनियर एग्जीक्यूटिव भर्ती 2024 की चयन प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण शामिल हैं:- GATE स्कोर के आधार पर उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले AAI की आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.aai.aero/en/careers/recruitmentपर जाएं।
- होम पेज पर Apply Online बटन पर क्लिक करें।
- फिर New User पर क्लिक करें और अपना नाम, जन्मतिथि, ईमेल पता, मोबाइल नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करें।
- एक मजबूत पासवर्ड बनाएं और इसे सुरक्षित रखें।
- Register बटन पर क्लिक करें।
- अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें और Application Form पर क्लिक करें।
- आवेदन फॉर्म भरें। आवेदन शुल्क जमा करें।
- अंत में आवेदन फॉर्म का प्रिंट लें।