एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) की ओर से युवाओं के लिए खुशखबरी आई है। AAI ने जूनियर सहायक और जूनियर कार्यकारी के 342 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार 5 अगस्त से ऑफिशियल वेबसाइट www.aai.aero पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवारों के पास 4 सितंबर तक आवेदन का मौका है। अगर आप इन पदों के योग्य हैं और हर पात्रता पूरी करते हैं तो यह गोल्डन चांस बिल्कुल न गंवाएं।
पोस्ट डिटेलकनिष्ठ कार्यकारी (सामान्य संवर्ग) : 237 रिक्तियां
जूनियर कार्यकारी (वित्त) : 66 रिक्तियां
कनिष्ठ कार्यकारी (कानून) : 18 रिक्तियां
जूनियर असिस्टेंट (कार्यालय) : 9 रिक्तियां
वरिष्ठ सहायक (लेखा) : 9 रिक्तियां
जूनियर एग्जीक्यूटिव (फायर सर्विसेज) : 3 रिक्तियां
आयु-सीमा : विज्ञप्ति के अनुसार जूनियर असिस्टेंट और सीनियर असिस्टेंट के पद पर आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष और जूनियर एक्जीक्यूटिव की पोस्ट पर एप्लाई करने के लिए अधिकतम आयु सीमा 27 साल रखी गई है।
आवेदन शुल्क : उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपए का भुगतान करना जरूरी है। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों/प्रशिक्षुओं जिन्होंने एएआई/महिला उम्मीदवारों में प्रशिक्षुता प्रशिक्षण का एक साल सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है, उन्हें फीस भुगतान से छूट दी गई है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना है।
यूं करें आवेदन- सबसे पहले एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट www.aai.aero पर विजिट करें।
- होमपेज पर “करिअर” ऑप्शन पर क्लिक करें।
- विज्ञापन के तहत AAI में जूनियर कार्यकारी, वरिष्ठ सहायक, प्रबंधक की पोस्ट के लिए सीधी भर्ती के भर्ती विज्ञापन पर क्लिक करें।
- अधिसूचना के सामने दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- “ऑनलाइन पोर्टल” पर क्लिक करें।
- अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और AAI भर्ती 2023 आवेदन पत्र भरें।
- फॉर्म जमा करने के बाद भविष्य के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें।