AAI ने जूनियर एग्जीक्यूटिव के 496 पदों के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, इस दिन से करें आवेदन

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने जूनियर एग्जीक्यूटिव (एयर ट्रैफिक कंट्रोल-ATC) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती की घोषणा की है। निर्धारित योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी 1 नवंबर से आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 30 नवंबर है। आवेदन पत्र AAI की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.aai.aero/पर जाकर भर सकेंगे। सबसे पहले साइट पर जाएं। फिर फॉर्म में सभी डिटेल्स और डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर फीस का भुगतान करके सबमिट बटन पर क्लिक कर दें। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार निर्धारित की गई योग्यता एवं मापदंड अवश्य जांच लें।

ये है पोस्ट डिटेल

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से यह भर्ती जूनियर एग्जीक्यूटिव के कुल 496 पदों के लिए की जाएगी। इनमें से सामान्य वर्ग के लिए 199, ओबीसी वर्ग के लिए 140, ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 49, एससी कैटेगरी के लिए 75 और एसटी वर्ग के लिए 33 पद आरक्षित हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती में भाग लेने के लिए कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से फिजिक्स व मैथमेटिक्स में बीएससी या किसी भी ब्रांच से बीई/बीटेक किया हो लेकिन किसी भी सेमेस्टर में फिजिक्स व मैथमेटिक्स एक विषय के रूप में पढ़ा हो।

ये है आयु सीमा

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 27 वर्ष तय की गई है। आयु की गणना 30 नवंबर 2023 को ध्यान में रखकर की जाएगी। ऊपरी आयु सीमा में छूट वर्गानुसार प्रदान की जाएगी।

ऐसे होगा चयन

इस भर्ती में उम्मीदवारों को योग्यता के आधार पर ऑनलाइन टेस्ट (CBT) के लिए बुलाया जाएगा। CBT में प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को एप्लीकेशन वेरिफिकेशन/वॉइस टेस्ट/साइकोएक्टिव सब्स्टेंसेस टेस्ट/साइकोलॉजिकल एसेसमेंट टेस्ट/मेडिकल टेस्ट/बैकग्राउंड वेरिफिकेशन टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

ये है आवेदन शुल्क व सैलरी

सभी कैटेगरी के लोगों के लिए 1000 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। चयनित होने वाले उम्मीदवार को 40000 से लेकर 140000 रुपए प्रति माह वेतन मिलेगा।