राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। ऐसे में सरकार युवाओं को लुभाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती। उनके लिए लगातार भर्तियां निकाली जा रही हैं। साथ ही विभिन्न परीक्षाओं का आयोजन भी किया जा रहा है। अब राजस्थान हाउसिंग बोर्ड ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार हाउसिंग बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rbhexam.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लाई कर सकते हैं।
आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अगस्त है। यानी इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं होंगे। 18 साल से अधिकतम 42 साल तक की उम्र के उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। आयु गणना 1 जनवरी 2024 को आधार मान की जाएगी। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार छूट मिलेगी। परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड में होगा। तीन घंटे की परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। नेगेटिव मार्किंग भी होगी।
ये पोस्ट हैं खालीयह भर्ती अभियान कंप्यूटर ऑपरेटर (सहायक प्रोग्रामर), डेटा एंट्री ऑपरेटर(सूचना सहायक), प्रोजेक्ट इंजीनियर (परियोजना अभियंता), सीनियर ड्राफ्ट्समैन (वरिष्ठ प्रारूपकार), जूनियर ड्राफ्ट्समैन (कनिष्ठ प्रारूपकार), विधि सहायक (लीगल एडवाइजर), जूनियर अकाउंटेंट (कनिष्ठ लेखाकार) और कनिष्ठ सहायक की 258 वैकेंसी को भरने के लिए चलाया जा रहा है।
कंप्यूटर ऑपरेटर (सहायक प्रोग्रामर)- 06
डेटा एंट्री ऑपरेटर (सूचना सहायक)- 18
परियोजना अभियंता (कनिष्ठ) सिविल डिग्री - 40
परियोजना अभियंता (कनिष्ठ) सिविल डिप्लोमा - 60
परियोजना अभियंता (कनिष्ठ) विद्युत डिग्री - 11
वरिष्ठ प्रारूपकार - 04
कनिष्ठ प्रारूपकार - 10
विधि सहायक (कनिष्ठ विधि अधिकारी)- 09
कनिष्ठ लेखाकार - 50
कनिष्ठ सहायक - 50
ऐसे करें आवेदन- आवेदक सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rbhexam.in पर विजिट करें।
- फिर होमपेज पर रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन करने के लिए ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करें।
- लॉग इन करें, पोस्ट चुनें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें, फीस का भुगतान करें और सबमिट करें।
- आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें और प्रिंट आउट ले लें।