मधुमक्खी काटने पर तुरंत करे ये उपचार, मिनटों में मिलेगा फायदा

मधुमक्खी का शहद जितना मीठा होता है उतना ही खतरनाक उसका डंक होता है। जब मधुमक्खी डंक मारती है तो उस जगह पर सुजन तो आएगी ही साथ ही बहुत तेज़ दर्द का अहसास भी रहता है। मधुमक्खी के डंक में जहर होता है जिससे शरीर में संक्रमण हो जाता है। मधुमक्खी के डंक असर 2 दिन रहता है इस बीच में ही दबक के असर को कम या खत्म किया जा सकता है। इसका उपचार घर पर आसानी से किया जा सकता है जिनके बारे में आज हम आपको बतायेंगे तो आइये जानते है इस बारे में...

* प्रभावित जगह पर बर्फ लगाने से कई तरह की परेशानियों और लक्षणों में राहत मिल जाएगी। ठंड की वजह से विषाक्त पदार्थ बहुत अधिक फैलता नहीं है। इसके अलावा ये दर्द कम करने में भी सहायक होता है।

* बेकिंग सोडा अल्कलाइन होता है। जोकि जहर के असर को कम करने में मददगार होता है। बेकिंग सोडा लगाने से दर्द, खुजली और सूजन में राहत हो जाएगी।

* सिरके के इस्तेमाल से भी जहर का असर कम हो जाता है। साथ ही ये भी दर्द, सूजन और खुजली में राहत पहुंचाता है।

* मधुमक्खी काट लेने पर शहद का इस्तेमाल करना भी बहुत फायदेमंद होता है। ये जहर को फैलने नहीं देता है और इसका एंटी-बैक्टीरियल गुण संक्रमण बढ़ने नहीं देता है।

* सफेद टूथपेस्ट लगाने से भी डंक के दर्द में राहत मिलती है। ये जहर के अम्लीय प्रभाव को कम करता है। इसके इस्तेमाल से दर्द और सूजन में राहत मिलती है।