अलविदा कह चुकी ठंड के बाद नहीं हैं ऊनी कपड़ों की जरूरत, इस तरह रखें संभाल कर

सर्दियों का मौसम जा चुका हैं और गर्मियों ने अपना आभास कराना शुरू कर दिया हैं। ऐसे में अब सभी अपने ऊनी या गर्म कपड़ों की सफाई कर उन्हें रखने की तैयारी कर रहे हैं ताकि इन्हें अगले साल फिर से काम में लिया जा सकें। सर्दियों में उपयोग होने वाले कपड़ों का रख-रखाव करना भी एक चुनौतीपूर्ण कार्य होता है क्योंकि कई बार इनमें नमी और कीड़े लगने का डर बना रहता हैं। ऐसे में जरूरी हैं कि इन्हें अलमारी में रखने से पहले सही इंतजाम किए जाए ताकि अगले साल आपको निराश ना होना पड़े। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने ऊनी कपड़ों को संभाल कर रख पाएंगे। तो आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में...


ब्रश करके ही कपड़ों को रखें

सर्दियों के बहुत से कपड़े ऐसे होते हैं जिनको घर पर ही आसानी से धोया जा सकता है। कपड़े धोकर धूप में अच्छे से सुखाने के बाद उनपर ब्रश करके ही अलमारी में संभालें । धूप में जब भी कपड़े रखते हैं तो उन पर धूल मिट्टी पड़ सकती है । इसलिए जब भी कपड़ों को संभालें उन्हें ब्रश से साफ कर लें । जिन कपड़ों पर ब्रश का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता । उन्हें अच्छे से झाड़ कर रखें । ऐसा करने से कपड़े एकदम नए बने रहेंगे।

शॉल्स को ऐसे करें स्टोर

कश्मीरी और पश्मीना शॉल को एयरटाइट जिप लगे पॉलीथीन के बैग में पैक करें, ताकि उनमें किसी प्रकार की नमी और सिल्बरफिश चीटियां न लगें। इसके अलावा पश्मीना शॉल को नेफ्थलीन बॉल्स के साथ नहीं रखना चाहिए, क्योंकि इनकी गंध यह सोख लेती है। रेशम का बना स्कार्फ और शॉल्स को मलमल के कपड़ों में लपेटकर गद्देदार हैंगर्स में टांगना चाहिए। शॉल्स और स्टोल्स के बीच में सूखी नीम की पत्तियों को भी रख सकती हैं। हमेशा शॉल को साफ करने के बाद उसे अच्छी तरह से सुखा लें, क्योंकि इनमें आसानी से सलवटें पड़ जाती हैं।

नेपथलिन बॉल का कैसे करें इस्तेमाल

ज्यादातर लोग कपड़े डालते समय ही बीच में नेपथलिन बॉल्स रख देते हैं। किन्तु यह तरीका गलत है। आप कपड़े रखने से पहले 4 साइड पर एक-एक नेपथलिन बॉल रख दें । इससे जब भी आप अगली बार कपड़े निकालेंगे तो उसमें गंदी महक नहीं आएगी। अगर आप कुछ नया तरीका अपनाना चाहते हैं तो किसी कॉटन के कपड़े में नेपथलिन बॉल्स डालकर रख दें। ऐसा करने से भी कपड़े सुरक्षित रहेंगे।

कपड़ों को अच्छे से फोल्ड करके रखें

कपड़े रखते समय उन्हें अच्छे से फोल्ड करके ही रखें । ताकि उनमें किसी तरह की सिल्वटें न पड़ें। खासकर जैकेट या कोट को अच्छे से तय करके ही रखें । जब भी आप उन्हें अगली बार निकालेंगे तो उनकी थोड़ी सी भी लुक खराब नहीं हो पाएगी। साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि कपड़े रखते समय उनकी तय खराब न हो।

कहां रखें कपड़े

कपड़ों को कभी भी सिलन वाली जगह नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से कपड़ों में बदबू आने लगेगी। कपड़ों को धूप से भी दूर रखना चाहिए। डार्क प्लेस में कपड़ों को स्टोर करके रखें। कपड़ों को अलग-अलग करके रखें। बीच में पेपर डालकर आप कपड़ों का पार्टीशन कर सकते हैं। हालांकि कई लोग प्लास्टिक के बैग में कपड़े रख देते हैं जो कि सही नहीं है। आप न्यूजपेपर में कपड़े पैक करके संदूक में रख सकते हैं।

फर वाले कोट या लेदर जैकेट्स को रखें इस तरह

फर वाले कोट या लेदर जैकेट्स को अगर सही तरीके से न रखें, तो नमी की वजह ये शीघ्र ही खराब होने लगते हैं। नमी के कारण लेदर को सुखाना पड़ता है, जिससे लेदर में दरार आने लगती है। इसलिए इसे ड्राईक्लीन कराना ही सही रहता है। फर वाले कोट की पैकिंग ठीक से करें। इन्हें कॉटन के बैग में रखें न कि प्लास्टिक के बैग में, क्योंकि फर को बाहरी हवा की जरूरत होती है। प्रत्येक तीन माह में कोट को बैग से बाहर निकालें और साथ ही उसमें लगी धूल आदि को साफ कर लें।