इन टिप्स की मदद से रखें सफेद कपड़ों की चमक बरकरार, आइये जानें

गर्मियों के मौसम में सफेद कपड़े मन को लुभाते हैं। लेकिन सफेद कपड़े जल्दी गंदे भी हो जाते हैं। सफेद कपड़े खरीदना आसान है, परंतु उनके रख-रखाव में बहुत सावधानी की जरूरत होती है। जरा सी लापरवाही हुई नहीं कि आपके सफेद कपड़े अपनी चमक खोकर पीले पड़ने लग जाते हैं। इससे आपके महंगे और पसंदीदा आऊटफिट्स खराब हो सकते हैं। इसके अलावा सफेद कपड़ों की देखरेख भी काफी मुश्किसल होती है। अगर आपके भी सफेद कपड़े पीले होने लगे है तो आपको उन्हेंव ड्राइक्लीखनर के पास ले जाने में ज्या दा खर्चे का डर सता रहा है, तो यहां दिये गये कुछ आसान उपायों द्वारा आप इस काम को आसान बना सकती हैं।

गरम पानी का करें इस्तेमाल

सफेद कपड़ों पर लगे जिद्दी दाग-धब्बों को छुड़ाने के लिए उन्हें थोड़ी देर गरम पानी में भिगोकर रखें। इससे दाग थोड़े सॉफ्ट हो जाते हैं और फिर इन्हें साबुन लगाकर छुड़ा लें।

सिरका

सफेद कपड़ों के पीलापन को दूर करने के लिए एक बाल्टी पानी में सिरके की 10 बूंदे डालकर और 20 मिनट के लिए भिगो दें। इससे आपके कपड़े की चमक नयी जैसी रहेगी। या कपड़ों को 20 मिनट के लिए ठंडे पानी में डाल दें फिर इसमें ब्लीच पाउडर मिला दें। 10 मिनट के लिए भिंगाए रखे और फिर निकाल लें। ऐसा करने से आपके सफेद कपड़े के सारे दाग चलें जाएंगे। सफेद कपड़ों को हमेशा अलग धोएं ताकि दाग न लगे।

नींबू का रस है कारगर

सफेद कपड़ों पर लगे चाय, कॉफी या अचार के दाग को हटाने के लिए नींबू का रस भी बहुत कारगर होता है। नींबू का छोटा स्लाइस लेकर उस जगह हल्के हाथों से रब करें फिर साबुन या डिटरर्जेंट, जिससे पॉसिबल हो धो लें।

बहुत ज्यादा डिटर्जेंट का उपयोग न करें

हम सब को लगता हैं कि अधिक डिटर्जेंट के उपयोग से कपड़े अच्छेब से साफ होते हैं। लेकिन सभी कपड़ों पर यह बात लागू नहीं होती। बहुत ज्यािदा डिटर्जेंट और फैब्रिक सॉफ्टर कपड़ों की परत को खराब कर देता है। जहां कपड़ों में अवशेष बहुत ज्याहदा होते हेा वह गंदगी पर चुंबक की तरह काम करता है। डिटर्जेंट वास्तकव में कपड़ों को गंदा बना देता है। और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने कितना डिटर्जेंट उपयोग किया है।

क्लोतरीन ब्ली़च का इस्तेतमाल


सफेद कपड़ों को क्लोारीन ब्ली च से भी साफ किया जा सकता है। पर कभी भी लाइनिंन और इलास्टितक वाले कपड़ों को क्लोेरीन ब्ली च से साफ नहीं करना चाहिये वरना उनकी इलास्टिेसिटी खराब हो जाती है। साथ ही इस बात का भी ध्या्न रखें कि इसका इस्ते माल नियमित रूप से न करके केवल महीने में एक बार ही करें वरना सफेद कपड़ों का पीलापन दूर होने की बजाय बढ़ जाता है।