Holi 2022 : इस तरह घर पर ही बनाए विभिन्न रंगों की ऑर्गेनिक गुलाल

आने वाली 19 मार्च को देशभर में होली का त्यौहार मनाया जाना हैं। होली का त्यौहार रंगों का त्यौहार कहलाता हैं जिसमें हर तरफ रंग-बिरंगी गुलाल देखने को मिलती हैं जिसे सभी एक-दूसरे के चहरे पर लगाकर त्यौहार मनाते हैं। लेकिन देखा जाता हैं कि आजकल बाजार में अधिकतर केमिकल्स और सिंथेटिक एजेंट से बनी गुलाल मिलती हैं जो स्किन और आंखों को नुकसान पहुंचाने का काम करती हैं। कई लोग तो इसके दर से होली भी नहीं खेलते हैं। ऐसे में आज हम आपको घर पर ही ऑर्गेनिक गुलाल बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप होली के त्यौहार का खुलकर मजा ले सकेंगे। तो आइये जानते हैं इसके बारे में...

हरा गुलाल

हरे गुलाल के लिए आप पत्तियों का प्रयोग कर सकते हैं। आप चाहें तो गुलमोहर या गेहूं की पत्तियों को सुखाकर पीस लें और इन्हें पीसकर आटे या मैदे में मिलाकर प्रयोग कर सकते हैं। आप चाहें तो मेंहदी पाउडर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

पीला गुलाल

पीला हर्बल गुलाल बनाने के लिए आप हल्दी पाउडर का प्रयोग कर सकते हैं। हल्दी पाउडर और मैदा को आप 1:2 के अंतर में मिला लें। गुलाल तैयार है। ये भी स्किन के लिए अच्छा है। हल्दी में एंटीइंफेक्शन और एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं जो स्किन की समस्याओं को दूर करने के काम आता है। अगर आप फूल से गुलाल बनाना चाहते हैा तो पीले रंग के फूल जैसे गेंदा, अमलतास और पीले गुलदाउदी लें और इन्हें सुखाकर पीस लें। इसके बाद इन्हें आटे या मैदा में मिलाकर प्रयोग करें।

ऑरेंज गुलाल

केसरिया या ऑरेंज कलर का ऑर्गेनिक गुलाल बनाने के लिए आप नारंगी मेपल के पेड़ की पत्तियों को लेकर सुखा लें और इन्हें पीसकर महीन पाउडर बना लें। आपको अगर फ्रूटी खुशबू पसंद है तो आप इसके लिए संतरे के छिलके का प्रयोग भी कर सकते हैं।

गुलाबी गुलाल

आप चुकंदर की मदद से गुलाबी गुलाल बना सकते हैं। इसके लिए आप एक कप पानी में चुकंदर के कुछ टुकड़े उबाल लें। आपका रंग तैयार है। सूखा गुलाल बनाने के लिए चुकंदर को पीसकर पेस्ट बना लें और धूप में सूखने दें। इसे बेसन या गेहूं के आटे के साथ मिलाएं और इस्तेमाल करें।

लाल गुलाल

लाल चंदन पाउडर की मदद से आप लाल गुलाल बना सकते हैं। लाल चंदन आपकी त्वचा के लिए हानिकारक नहीं होता, बल्कि ये स्किन के लिए अच्छा होता है। इसका इस्तेमाल कई लोग स्किन की समस्या दूर करने के लिए उबटन या फेस पैक के तौर पर करते हैं। इसके अलावा आप लाल ऑर्गेनिक गुलाल बनाने के लिए गुड़हल के फूलों का भी उपयोग कर सकते हैं। गुडहल के फूलों को आप कुछ दिन धूप में सुखाकर पाउडर बना लें। अब बराबर मात्रा में मैदा मिलाएं। आपका लाल गुलाल तैयार है।