Dhanteras 2019: धनतेरस के दिन सोना खरीदना शुभ लेकिन असली और नकली की पहचान ऐसे करें

इस बार 25 अक्टूबर को देशभर में बड़े धूमधाम से धनतेरस (Dhanteras) कर पर्व मनाया जा रहा है। धनतेरस का पर्व कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी को मनाया जाता है। माना जाता है। इसी दिन समुद्र मंथन के दौरान अमृत का कलश लेकर देवताओं के वैद्य धनवंतरि प्रकट हुए थे। स्वास्थ्य रक्षा और आरोग्य के लिए इस दिन धनवंतरि देव की उपासना की जाती है। इस दिन को कुबेर का दिन भी माना जाता है और धन सम्पन्नता के लिए कुबेर की पूजा की जाती है। इस दिन लोग मूल्यवान धातुओं का और नए बर्तनों-आभूषणों को खरीदते है। दीवाली (Diwali) और देवुत्थान एकादशी (Dev Uthani) के बाद होने वाली शादियों के लिए इसी दिन सोने-चांदी के गहनों की खरीददारी कर ली जाती है। इसी कारण सोने से जुड़े काफी हेरा-फेरी के मामले भी सामने आते हैं। सरकार बेशक हॉलमार्क के विज्ञापनों के जरिए लोगों को जागरुक करने की कोशिश करे, लेकिन बावजूद कई लोग सुनारों के झांसे में आ जाते हैं। इसलिए इस धनतेरस पर आप कोई धोखे का शिकार न हो इसके लिए हम आपको असली और नकली सोने को पहचानने की तरकीब लेकर आए है...

सोना एक धातु एवं तत्व है। शुद्ध सोना चमकदार पीले रंग का होता है जो कि बहुत ही आकर्षक रंग है। यह धातु बहुत कीमती है। सबसे शुद्ध सोना 24 कैरेट (99.9 प्रतिशत शुद्ध) होता है। शुद्ध (24K) सोने की कोमलता के कारण, यह आमतौर पर गहने में उपयोग के लिए आधार धातुओं के साथ मिलाया जाता है, आधार धातु में कॉपर सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाता है। इसीलिए बाज़ारों में 23, 22 और 18 जैसे कैरेट के आभूषण उपलब्घ रहते है। आप सोने के आभूषणों पर लगे हॉलमार्क से इसकी पहचान कर सकते है...

24 कैरेट- 99.9 फीसदी सोना
23 कैरेट- 95.8 फीसदी सोना
22 कैरेट- 91.6 फीसदी सोना
21 कैरेट- 87.5 फीसदी सोना
18 कैरेट- 75.0 फीसदी सोना
17 कैरेट- 70.8 फीसदी सोना
14 कैरेट- 58.5 फीसदी सोना
9 कैरेट- 37.5 फीसदी सोना

सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हमेशा अपनाएं ये फॉर्मूला :

कैरेट ÷ 24 × 100

मान लें आपकी जूलरी 23 कैरेट की है तो (23 ÷ 24 × 100) हुए 95.8, तो आपकी सोने की शुद्धता है 95.8 प्रतिशत बाकी 4.2 फीसदी उसमें धातु मिली हुई है। जो कि आभूषणों को शेप में लाने के लिए जरूरी है।