जैसे-जैसे तापमान गिरता है, सर्द हवाओं से बचने के लिए ऊनी कपड़े, टोपी और मफलर का इस्तेमाल बढ़ जाता है। हालांकि, इनका उपयोग करते समय इन्हें साफ और व्यवस्थित रखना भी जरूरी है। बार-बार इस्तेमाल से ये गंदे हो जाते हैं, और इन्हें सही तरीके से धोने में कई लोगों को दिक्कत होती है। अगर आप अपनी पसंदीदा टोपी और मफलर को साफ करने का सही तरीका जानना चाहते हैं, तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। यहां हम आपको टोपी और मफलर को धोने और उनकी देखभाल का आसान तरीका बता रहे हैं, जिससे इन्हें नुकसान नहीं पहुंचेगा।
धोने से पहले लेबल जरूर पढ़ेंटोपी और मफलर को धोने से पहले उस पर लगे लेबल को ध्यान से पढ़ें। लेबल पर धोने से जुड़े जरूरी निर्देश दिए होते हैं। इन निर्देशों का पालन करने से आपका मफलर और टोपी लंबे समय तक सही हालत में रहेंगे और खराब नहीं होंगे।
हल्का डिटर्जेंट चुनेंसर्दियों में इस्तेमाल होने वाले मफलर और टोपी अक्सर ऊन से बने होते हैं। इन्हें धोने के लिए हमेशा हल्के डिटर्जेंट का उपयोग करें। हार्ड डिटर्जेंट ऊनी कपड़ों को नुकसान पहुंचा सकता है और उनके रोएं खराब कर सकता है। आप प्राकृतिक विकल्प जैसे बेकिंग सोडा और सिरका भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
गर्म पानी का इस्तेमाल न करेंऊनी कपड़ों को धोने के लिए कभी भी ज्यादा गर्म पानी का उपयोग न करें। गर्म पानी से इनके रंग फीके पड़ सकते हैं और कपड़े सिकुड़ सकते हैं। इसलिए हमेशा ठंडे पानी का ही उपयोग करें। अगर ठंडे पानी से धोने में दिक्कत हो रही हो, तो हल्का गुनगुना पानी मिला सकते हैं।
टोपी और मफलर को इस तरह करें साफ - एक बर्तन में नॉर्मल पानी लें और उसमें हल्का डिटर्जेंट और थोड़ा बेकिंग सोडा मिलाएं।
- टोपी और मफलर को इसमें 20-30 मिनट तक भिगोकर रखें।
- भिगोने के बाद हल्के हाथों से रगड़ते हुए मफलर और टोपी को साफ करें।
- अगर मफलर पर दाग हों, तो बेकिंग सोडा और सिरके का पेस्ट बनाकर लगाएं और 10 मिनट तक छोड़ दें। इसके बाद हल्के हाथ से रगड़ें।
- साफ पानी से धोकर अतिरिक्त पानी निचोड़ लें और छांव में सुखाएं।
इन आसान तरीकों से आपकी टोपी और मफलर न केवल साफ रहेंगे, बल्कि लंबे समय तक सुरक्षित भी रहेंगे। ऊनी कपड़ों की सही देखभाल से उनका लुक और क्वालिटी बनी रहती है।