देश की इन जगहों पर ले सकते हैं हॉट एयर बैलून राइड का आनंद, बनाएं यहां घूमने का प्लान

जब भी आप कभी भ्रमण पर जाते हैं, तो वहां मौजूद स्पेशल चीजों का आनंद लेना पसंद करते हैं फिर वह चाहे खानपान हो या कोई एक्टिविटी। ऐसे में कई लोग किसी विशेष एक्टिविटी के लिए जगह का चुनाव करते हैं। ऐसी ही एक एक्टिविटी हैं हॉट एयर बैलून राइड जो सबसे रोमांचक गतिविधियों में से एक है। हॉट एयर बैलून में बैठकर प्रकृति के अविश्वसनीय नजारों को देखने में जो मजा है वो कहीं और नहीं है। कई लोगों की विश लिस्ट में हॉट एयर बैलून राइड शामिल होती हैं जिसे पूरा करने के लिए वे घूमने के दौरान उस जगह का चुनाव करते हैं जहां वे हॉट एयर बैलून राइड का मजा ले सकें। ऐसे में आज हम आपको देश की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप परिवार, दोस्तों या फिर पार्टनर के साथ जा सकते हैं और इसका मजा ले सकते हैं। आइये जानते हैं इन जगहों के बारे में...

लोनावाला, महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में लोनावला जगह का नाम सुनते ही, वहां के पहाड़ और सुंदर वादियों का दृश्य सामने आ जाता है। यहां हॉट एयर बैलून राइड करने के लिए आपको लोनावाला के पास कामशेत जगह जाना होगा, जो मुंबई से लगभग 100 किमी की दूरी पर है। लोनावला और इसके आसपास की जगह हरियाली से भरी हुई है, यहां आपको घने जंगल, झीलों से गिरता पानी आदि प्राकृतिक सुंदरता देखने को मिलेगी। इन सब की वजह से एडवेंचरस गतिविधियों को करने का मजा और बढ़ जाता है। इस गुब्बारे को 4000 फीट की ऊंचाई तक ले जाते हैं। यहां 60 मिनट की सवारी के लिए 12 वर्ष की आयु तक के बच्चों के लिए 6,000 रुपए और वयस्कों के लिए 12,000 रुपए लेते हैं।

भोपाल, मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल हॉट एयर बैलून राइड करने के लिए एक बेस्ट जगह है। झीलों के शहर के नाम से प्रसिद्ध भोपाल में हॉट एयर बैलून राइड पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है और यह जीत स्टेडियम से होती है। भोपाल में इस राइड्स की कीमत लगभग 2-3 हज़ार के बीच में होती है और लगभग 2 घंटे का होता है। यहां आप परिवार, दोस्तों और पार्टनर के साथ मस्ती कर सकते हैं।

गोवा

भारत की समुद्र तट की राजधानी गोवा अपनी रोमांचक संस्कृति और जीवंत समुद्र तटों के साथ स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए एक पसंदीदा जगह है। गोवा सिर्फ सनसेट, समुद्र और रेत के इस परिपूर्ण संयोजन तक सीमित नहीं है बल्कि इसमें एन्जॉय करने के लिए बिभिन्न मनोरंजक गतिविधियाँ हैं। हॉट एयर बैलून राइड गोवा की सबसे रोमांचक गतिविधियों में से एक है जिसके बिना गोवा की ट्रिप अधूरी मानी जाती है। यह अद्भुत बैलून सवारी आपको गोवा के भव्य परिदृश्य प्रदान करती है जहाँ आप समुद्र के ऊपर से सभी शानदार नजारों के साथ साथ समुद्र की असीम सीमाओं को देखना एक असाधारण अनुभव प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा आप समुद्र के दूर क्षितिज से सूर्योदय या सूर्यास्त का एक असामान्य दृश्य भी देख सकते हैं जो निश्चित रूप से एक यादगार अनुभव होगा।

आगरा, उत्तर प्रदेश

यूपी में हॉट एयर बैलून की सवारी का मजा लेने के लिए आपको आगरा आना होगा। यूपी के आगरा में आपको दुनिया की सबसे खूबसूरत हॉट एयर बैलून राइड लेने का मौका मिलेगा जो सीधे ताजमहल के ऊपर से होकर गुजरती है। ये सवारी आपके लिए किसी सपने में होने के बराबर होगी। तमाम मुगल स्मारकों के ऊपर से होकर गुजरती ये राइड आखिर में आपको ताजमहल के मोहक नजारे देखने का मौका मिलता है। जो अपने आप में बेहद खूबसूरत एहसास होता है। बाकी जगहों के मुकाबले में आगरा की हॉट एयर बैलून राइड थोड़ी अलग है। अन्य जगहों पर बैलून काफी ऊँचाई पर के जाया जाता है लेकिन यहाँ ऐसा नहीं है। यहाँ बैलून की ऊँचाई 500 मीटर के आसपास रखी जाती है जिससे सभी लोगों को स्मारकों को नजदीक से देखने का मौका मिल पाए। अगर आप अपने हनीमून को खास बनाना चाहते हैं या अपने परिवार के साथ एन्जॉय करना चाहते हैं तो ये राइड आपको बहुत अच्छी लगेगी।

दिल्ली

भारत की राजधानी दिल्ली हॉट एयर बैलून राइड के लिए एकदम परफेक्ट जगह है। यहां पर्यटक आसमान से दिल्ली के खूबसूरत दृश्यों का मजा ले सकते हैं। इस बैलून में बैठकर आप ग्रेटर नोएडा, दमदमा झील और नीमराना का नजारा देख सकते हैं। उड़ानें सुबह 6:00 बजे या शाम 4:00 बजे और शाम 7:00 बजे से शुरू की जाती हैं, लेकिन ये समय मौसम के अनुसार भी बदल सकता है। दिल्ली में हॉट एयर बैलून राइड का सबसे अच्छा समय सितंबर से मार्च के बीच है। हॉट एयर बैलून राइड में आप दिल्ली को लगभग 5000 फिट की ऊंचाई से देख सकते हैं। एक घंटे की बैलून की सवारी के लिए 9000 से 13000 रूपये प्रति व्यक्ति देने पड़ते हैं।

जयपुर, राजस्थान

पिंक सिटी के नाम से फेमस और राजस्थान की राजधानी जयपुर हॉट एयर बैलून राइड की सवारी के लिए देशी और विदेशी पर्यटकों के लिए सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है। इस राइड में ऐतिहासिक महल, फोर्ट और झीलों की सुंदर झलक देखकर मन तृप्त हो सकता है। जयपुर में लगभग 4 हज़ार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई कराई जाती है। इस राइड की कीमत लगभग 4-5 हज़ार रुपए के बीच में होती है और समय लगभग 60 मिनट का होता है।

हम्पी, कर्नाटक

हॉट एयर बैलून राइड के लिए हम्पी भारत के शीर्ष स्थानों में से एक है हम्पी में स्मारकों और गुफा स्थलों को सैकड़ों मीटर ऊपर से देखना का इससे बेहतर तरीका क्या हो सकता है! भारत के पश्चमी तट पर स्थित कर्नाटक एक विचित्र और शांतिपूर्ण समय के लिए एक आदर्श स्थान प्रदान करता है जिसे आप अपनी हॉट एयर बैलून राइड में और अधिक आकर्षक और मनमोहनीय बना सकते है। हम्पी में हॉट एयर बैलून राइड में आपको 500 मीटर तक की ऊंचाई पर ले जाता है। हॉट एयर बैलूनिंग कर्नाटक में सभी उम्र के लोगों के लिए लोकप्रिय और पसंदीदा अतीत साहसिक और मनोरंजक खेल है जो बड़ी मात्रा में शैलानियो को अपनी और आकर्षित करता है।

मनाली, हिमाचल प्रदेश

पहाड़ों के नजदीक होना हमेशा सुखद होता है। बर्फीली चोटियों से सजे पहाड़ों को देखकर हर घुमक्कड़ के ऊपर कुछ जादू सा हो जाता है। आप जरा सोचिए जब ये पहाड़ नीचे से इतने शानदार दिखते हैं तो अगर आपको इनके बीच उड़ते हुए हॉट एयर बैलून में सवारी करने का मौका मिल जाए तो वो नजारा कितना बेहतरीन होगा? हिमाचल प्रदेश में हॉट एयर बैलून की सवारी करने के लिए सबसे अच्छी जगह है मनाली। क्योंकि मनाली टूरिस्टों की पसंदीदा जगहों में से एक है इसलिए यहाँ आपको राइड करने के लिए एक से ज्यादा विकल्प मिल जाएंगे। ध्यान देने वाली बात ये है कि क्योंकि मनाली में जोरदार ठंड पड़ती है इसलिए सर्दियों के समय यहाँ राइड रोक दी जाती है। इसलिए यदि आप हिमाचल में हॉट एयर बैलून का मजा लेना चाहते हैं तो आपको मौसम को देखते हुए अपनी ट्रिप प्लान करनी चाहिए।