चीन ने बनाई अनोखी सड़क, गाड़ियां चलने से पैदा होगी बिजली

चीन को नए-नए अविष्कार करने के लिए जाना जाता है। अपनी नई नई टेक्नोलॉजी की वजह से दुनिया भर में राज करने वाला देश चीन पिछले दिनों शीशे वाला पुल बनाने के कारण दुनियाभर में चर्चा में रहा था वही एक बार फिर चीन ने एक ऐसे सोलर हाईवे का निर्माण कर दिया है, जिस पर वाहनों के चलने से बिजली उत्पन्न होगी, जिसका इस्तेमाल आने वाले दिनों में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को चार्ज करने में किया जाएगा। सोलर एनर्जी से बने 1 किलोमीटर लंबे हाइवे से सर्दियों में जमी हुई बर्फ को भी पिघलाया जा सकता है।

ईस्टर्न चाइना में शेनडॉन्ग प्रॉविंस की राजधानी जिनान में बने इस हाईवे का टेस्टिंग के लिए खोल दिया गया है। खबरों के अनुसार सोलर हाइवे को तीन लेयर में तैयार किया गया है। इसमें ट्रैंसलूसंट कॉन्क्रीट, सिलिकॉन पैनल और इंसुलेशन की लेयर लगाई गई हैं। चीनी मीडिया ने दावा किया है कि इस हाइवे के जरिए एक साल में 10 मिलियन यानी 1 करोड़ किलोवॉट बिजली पैदा की जा सकेगी। इतना ही नहीं सर्दियों के मौसम में ये जमी हुई बर्फ को पिघलाने के लिए स्नो मेल्टिंग सिस्टम और सोलर स्ट्रीट लाइट्स को भी इलेक्ट्रिसिटी देगा। यह भी अनुमान लगाया जा रहा है की सोलर हाइवे से जो बिजली बनेगी उसमें करीब 800 घरों को बिजली आपूर्ति की जा सकती है। इसे बनाने में तकरीबन 458 पर स्क्वॉयर मीटर डॉलर यानि करीब 30 हजार रुपये खर्च किए गए है, जो कि किसी भी सामान्य हाइवे की अपेक्षा में बहुत ज्यादा है।

चीन के साथ ही इस तरह का यह दुनियाभर में पहला हाइवे है। लेकिन फ्रांस और हॉलैंड भी इस दिशा में काम कर रहे हैं।