बरसात के दिनों में लेना चाहते हैं वीकेंड का मजा, बनाए दिल्ली के पास की इन 4 जगहों का प्लान

दिल्ली को दिल वालों की कहा जाता हैं लेकिन वहाँ व्यक्ति को अपने खुद के लिए सुकून के दो पल भी नहीं मिल पाते हैं। जी हाँ, दिल्लीवासी अपनी रोजमर्रा की जिन्दगी की वजह से खुद के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं। केवल वीकेंड ही ऐसा समय होता हैं जब वे अपने मन की चाहत को पूरी कर पाते हैं। ऐसे में सावन के इन दिनों में बरसात के चलते अगर आप वीकेंड पर कहीं घूमने जाना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताई जा रही इन जगहों का चुनाव कर सकते हैं। आइये जानते हैं उन जगहों के बारे में।

हरिद्वार
अगर आपको धार्मिक जगह पर जाना अच्छा लगता है, तो हरिद्वार जाना आपके लिए बेस्ट होगा, क्योंकि यह देश के सात पवित्र नगरों में से एक है और यहां देश-विदेश से पर्यटक आते हैं। यहां आकर आप गंगा नदी में स्नान कर गंगा आरती में शामिल हो सकते हैं। गंगा नदी का किनारा, पुराने मंदिर और यहां की हरियाली आपको अपनी तरफ कुछ इस तरह आकर्षित करेगी कि आप यही रह जान चाहेंगे। इस देवभूमि पर आने से मन को सुकून मिलता है और यहां से जाने का मन नहीं करता है।

लैंसडाउन
आप दिल्ली से ज्यादा दूर नहीं जाना चाहते हैं, तो आपके लिए लैंसडाउन बेस्ट जगह है। यह प्रकृति की गोद में बसा है और यह भी उत्तराखंड में है। उत्तराखंड दिल्ली से ज्यादा दूर नहीं है, इसलिए यहां आने के लिए आपको ज्यादा सोचना नहीं पड़ेगा। यहां की हसीन वादियों का आनंद लेने के लिए आपको एक बार तो आना ही चाहिए और यहां के मनमोहक दृश्यों को अपने कैमरे में कैद कर लेना चाहिए।

कोसानी
अगर आप दिल्ली से ज्यादा दूर नहीं जाना चाहते हैं, तो कोसानी जाना आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। यह दिल्ली से करीब 417 किलोमीटर दूर है और उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में है। यहां की खूबसूरत वादियों को छोड़कर आप कहीं और नहीं जाना चाहेंगे। यहां के चाय का बगान, आश्रम और बहुत पुराने मंदिर हैं, जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं।

बिनसर
बिनसर भी दिल्ली से ज्यादा दूर नहीं हैं और यह भी उत्तराखंड में है। आप चाहे तो यहां भी जा सकते हैं, क्योंकि यह एक ऐसा हिल स्टेशन है, जहां गर्मी में मौसम सुहावना रहता है। इस हिल स्टेशन के बारे में बहुत ही कम लोगों को पता है, इसलिए यहां पर ज्यादा भीड़ भी नहीं होती है। गर्मी में सुकून के पल बिताने के लिए यह बहुत ही अच्छी जगह है।