लेना चाहते हैं सस्ते में पार्टनर के साथ घूमने का मजा, मात्र पाँच हजार में पूरी होगी ये 4 ट्रिप

घूमना सभी को पसंद आता हैं और सभी इसके लिए कई प्लान बनाते हैं। लेकिन कई बार पैसों की कमी के चलते उनकी इस चाहत पर पानी फिर जाता हैं। लेकिन ऐसे में आप उन जगहों का चुनाव कर सकते हैं जो कम पैसों में आपके घूमने की चाहत को पूरा करेगी और आपकी इच्छा को पूरा करेगी। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसी ही जगहों की जानकारी लेकर आए हैं जहां पर आप अपने पार्टनर के साथ मात्र पाँच हजार में घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं इन लो बजट जगहों के बारे में।

लैंसडौन
यह जगह उत्तराखण्ड के गढ़वाल में स्थित है। ये दिल्ली से महज 250 किलोमीटर की दूरी पर है। यहां जाने के लिए आप कोटद्वार से भी बस ले सकते हैं। वहां से लैंसडौन लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर है। यहां की हरियाली, शांति और पर्वतमालाएं आपको एक अलग ही दुनिया में ले जाती हैं।

कसौली
दिल्ली से कसौली का सफ़र महज 287.2 किलोमीटर का है। यहां जाने के लिए आपको लगभग 1500 रुपए तक खर्च करने होंगे। करीब 800-1000 के बीच ठहरने की व्यवस्था हो जाएगी। यहां शेयर्ड टैक्सी भी आसानी से मिल जाती है। यहां का मौसम और पहाड़ियां जन्नत जैसी लगती हैं।

मैकलोड गंज
यह जगह दिल्ली से 482.5 किलोमीटर की दूरी पर है। यहां के प्राकृतिक नजारे और पेड़ पौधों से ढंके पहाड़ बरबस ही सैलानियों का मन मोह लेते हैं। यहां अगर आप नद्दी या धर्मकोट में ठहरने का प्लान करते हैं तो मात्र 200 रूपए में भी रहने की व्यवस्था हो जाएगी और 300 रूपए तक में होटल में भी रूम मिल जाएगा।

कन्याकुमारी
ये भारत का सबसे आखिरी छोर है। दक्षित भारत की ये जगह बेहद ही खूबसूरत हैं। यहां समुद्र, पहाड़ और ठंडी हवाएं सैलानियों को एक मादक एहसास से भर देती हैं कि यहां से जाने को ही जी नहीं चाहता है। यहां विवेकानंद रॉक मेमोरियल पर डूबता हुआ सूरज देखने देश विदेश से लोग आते हैं। कन्याकुमारी मंदिर और यहां की लोकल मार्केट भी घूमने के लिहाज से काफी अच्छी हैं। यहां आपको 700 से 800 रुपये के बीच में ठीकठाक होटल में कमरा मिल जाएगा।