बरसात समाप्त होने से पहले कर आए इन 4 खूबसूरत जगहों की सैर, जिंदगीभर याद रहेगा यह सफ़र

बरसात के दिन समाप्ति की ओर हैं और अगर आप अभी तक कहीं घूमने नहीं गए हैं तो यह आपके लिए एक बेहतरीन समय हैं। बरसात के सुहाने दिन प्राकृतिक नज़रों की खूबसूरती में इजाफा कर देते हैं। ऐसे में घूमने का भरपूर आनंद बरसात के दिनों में ही आता है। अगर आप एपीआई व्यस्तता के चलते अभी तक कहीं घूमने नहीं गए हैं और अब जाने की सोच रहे हैं, तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसी खूबसूरत जगहों की जानकारी लेकर आए हैं जहां की सैर जिंदगीभर के लिए यादगार बनेगी। तो आइये जानते हैं इन जगहों के बारे में।

कुर्ग, कर्नाटक
अपने घने जंगलों, एक से बढ़कर एक वरायटी वाले वनस्पति और जीवजंतुओं के लिए मशहूर कुर्ग मॉनसून के दौरान रोमांटिक डेस्टिनेशन बन जाता है। यहां के दिल मोह लेने वाले वॉटरफॉल्स, लेक्स, कॉफी प्लांटेशन और टेस्टी खाना पर्यटकों को अपनी ओर खींच लेता है। पुष्पागिरी वाइल्ड लाइफ सैंक्च्युरी में वाइल्डलाइफ का मजा लें, कोटेबेटा में हाइकिंग करें और देश के दूसरे सबसे बड़े वॉटरफॉल्स जॉग फॉल्स को देखना न भूलें।

शिलॉन्ग, मेघालय
भारत के बेस्ट मॉनसून डेस्टिनेशन्स में से एक है शिलॉन्ग जहां बारिश के मौसम में सबसे ज्यादा और भारी बारिश होती है। खासी और जयंती की पहाड़ियों से घिरे शिलॉन्ग की खूबसूरती देखते ही बनती है। आसपास मौजूद वॉटरफॉल्स और प्राकृतिक खूबसूरती इस जगह को और भी खूबसूरत बनाते हैं और टूरिस्ट्स को एक बार यहां जरूर जाना चाहिए। ट्रेकिंग पसंद है तो डेविड स्कॉट ट्रेल जाना न भूलें जो मेघालय का सबसे पुराना और सबसे फेमस ट्रेकिंग रूट है।

लोनावला, महाराष्ट्र
बारिश के मौसम में घूमने की बेस्ट जगह जाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको ज्यादा दूर जाने की जरूरत नहीं क्योंकि मुंबई के बिलकुल पास है लोनावला। पर्वत श्रृंखला और पश्चिमी घाट बारिश के मौसम में हरियाली से भर जाते हैं, वॉटरफॉल्स की खूबसूरती देखने लायक होती है और मौसम भी खुशनुमा बन जाता है। ऐसे में मुंबई और पुणे जैसे शहरों के शोर और भीड़-भाड़ से दूर आप लोनावला आकर कुछ पल शांति और सुकून से बिता सकते हैं। मुंबई के पास में होने के कारण आपको यहां जाने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करन की जरूरत नहीं होगी। टाइगर पॉइंट से नीचे बहता झरना, बुद्धिस्ट मॉन्क, कार्ला केव्स, बुशी डैम के पास फेमस वॉटरफॉल का आनंद उठाए।

कोडइकनाल, तमिलनाडु
हिल स्टेशन्स की राजकुमारी के नाम से प्रसिद्ध तमिलनाडु का कोडइकनाल भारत के बेस्ट मॉनसून डेस्टिनेशन्स में से एक है। पश्चिमी घाट के पलानी हिल्स में स्थित कोडइकनाल में बेहद खूबसूरत वॉटरफॉल्स, झीलों और हरियाली से भरपूर प्राकृतिक खूबसूरती है। कोडइ लेक, बेरिजम लेक, पलानी हिल्स की प्राकृतिक खूबसूरती का मजा लें।