इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बिना सिर वाले कंकाल की तस्वीरे तेजी से वायरल हो रही है। दरहसल रूस के एक द्वीप में खुदाई में 20 फुट लंबा बिना सिर वाला कंकाल मिला है जिसे लोग दानव का नाम दे रहे हैं। वैज्ञानिकों ने इस कंकाल के बारे में बताया है कि यह कंकाल किसी समुद्री जीव का है जिसकी मौत 18वीं शताब्दी में हुई होगी। इस कंकाल में 27 पसलियां और रीड़ की हड्डी की 45 गांठें (कशेरुकाएं) मिली हैं। सिर के अलावा इन कंकाल की अन्य हड्यिां भी मिली हैं जो किसी बहुत ही विशालकाय जानवर का संकेत देती हैं। रूस के वैज्ञानिेकों ने कंकाल के बारे मे बताया है कि यह समुद्री का गाय है जिसकी लंबाई 30 मीटर तक होती है। इसका वजन भी 10 टन तक होता है। देखे तस्वीरे