लेना चाहते हैं जून की तपती गर्मी में ठंडक का आनंद, देश की इन 10 जगहों पर बनाएं घूमने का प्लान

जून का महीना चल रहा हैं जहां तापमान में लगातार बढ़ोतरी होने के साथ गर्मी कोहराम मचा रही हैं। जून महीने में तेज और चिलचिलाती धूप व उमस में न तो अधिक देर बाहर रह सकते हैं और न ही घर पर रहने का मन करता है। उमस भरी और चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए कई लोग परिवार, दोस्तों और पार्टनर के साथ किसी ठंडी जगह का ट्रिप बनाने लगते हैं। अगर आप भी भारत में किसी अच्छी जगह छुट्टियां बिताने की सोच रहे हैं, तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी जगहों के बारे में जहां तापमान कम होता है और सर्दी जैसा मौसम होता है। ये जगहें चिलचिलाती गर्मी में आपके मन को राहत देंगी। यहां आपका घूमने से लेकर रहने और खाने तक का शौक किफायती दामों में पूरा हो जाएगा। आइये जानते हैं इन जगहों के बारे में...

श्रीनगर

जम्मू-कश्मीर नहीं, बल्कि उत्तराखंड में मौजूद श्रीनगर भी किसी जन्नत से कम नहीं। जी हां, जम्मू कश्मीर में मौजूद श्रीनगर में तो हर कोई घूमने जाता है, लेकिन अगर आप उत्तराखंड की हसीन वादियों में सुकून का पल बिताना चाहते हैं तो उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में स्थित श्रीनगर पहुंच जाना चाहिए। जून के महीने में भी यहां का मौसम बिल्कुल सुहावना होता है। यहां सुबह-शाम आप स्वेटर पहनने पर मजबूर भी हो सकते हैं। अलकनंदा नदी के किनारे स्थित होने के चलते यहां ठंड भी बहुत अधिक पड़ती है। श्रीनगर में मौजूद कीर्तिनगर, वैली व्यू पॉइंट और नौर जैसी हसीन जगहों को भी आप एक्सप्लोर कर सकते हैं।

द्रास

जम्मू कश्मीर काफी ठंडा प्रदेश है। यहां कई सुंदर जगहें हैं, जिसके भ्रमण के लिए देश विदेश से पर्यटक पहुंचते हैं। जम्मू कश्मीर का आखिरी सबसे ठंडा हिल स्टेशन द्रास है। द्रास एक मशहूर टूरिस्ट डेस्टिनेशन है जहां लोग गर्मी के दिनों में बर्फ देखने जा सकते हैं। जून में द्रास का तापमान कम होता है और सर्दियों जैसा महसूस कर सकते हैं।

जुब्बल

हिमाचल प्रदेश में घूमने के लिए एक से एक बेहतरीन और मनमोहक हिल स्टेशन्स हैं, लेकिन अगर आप जून के महीने में ठंडी हवाओं के साथ मनमोहक दृश्यों के बीच ट्रिप प्लान करना चाहते हैं तो शिमला से कुछ ही दूरी पर मौजूद जुब्बल जा सकते हैं। समुद्र तल से लगभग 2 हजार मीटर की ऊंचाई पर मौजूद जुब्बल प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत के समान है। जून में ही यहां स्वेटर पहना देने वाली ठंड पड़ती है। जुब्बल में आप चंद्रा नाहन लेक, कोटखाई और जुब्बल पैलेस जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां ट्रैकिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

कुन्नूर

अगर आप ऊटी के बजट निलगिरी घुमने का मज़ा लेना चाहते हैं तो कुन्नूर ज़रूर जाएँ। गर्मियों में घुमने के लिए कुन्नूर आम तौर पर लोगों की पहली पसंद नहीं होती क्योंकि ज्यादा लोगों को इस जगह के बारे में जानकारी नहीं है। कुन्नूर में रहने के लिए जो होटल हैं वो वहाँ रहने वाले लोगों को विरासत में मिले हैं, कुन्नूर का ठंडा वातावरण और हैरान कर देने वाले प्राकृतिक दृश्य यत्रियों को वहाँ जाने के लिए आकर्षित करता है। आप कायाकिंग के लिए जा सकते हैं और वहाँ के चाय के बागानों का आनंद उठा सकते हैं या फिर अपना खाली समय बस वहाँ बैठ कर भी शांति से बिता सकते हैं। जून में घुमने के लिए कुन्नूर एक बेहतरीन जगह है।

चौखुटिया

नैनीताल आप एक बार नहीं, बल्कि कई बार घूमने जा चुके होंगे, लेकिन अगर आप नैनीताल के आसपास ही किसी हसीन और ठंडी जगह छुट्टियां बिताना चाहते हैं तो फिर आपको चौखुटिया पहुंच जाना चाहिए। नैनीताल से लगभग 109 किमी की दूरी पर मौजूद चौखुटिया हसीन पहाड़ों के बीच में मौजूद है। देवदार के पेड़ और जगह-जगह मौजूद घास के मैदान इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। जून से जुलाई के बीच में यहां घूमने का एक अच्छा समय माना जाता है। चौखुटिया में आप बोरगांव, तारगताल झील और कालीगार माता मंदिर जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

रूपकुंड

अगर आप दिल्ली-एनसीआर या इसके नजदीकी इलाकों में रहते हैं और बेहद कम समय में एक अच्छी जगह घूमकर आना चाहते हैं तो रूपकुंड के लिए रवाना हो सकते हैं। रूपकुंड जून के महीने में घूमने वाले सबसे शानदार जगहों में से एक है। अगर आप कुछ नया एक्सप्लोर और एडवेंचर के मूड में है तो बेझिझक रूपकुंड जा सकते हैं। रूपकुंड की रहस्यमयी झील और इसके पास कैंपिंग का खूबसूरत नजारा आपको यहां से लौटने नहीं देगा।

कुद्रेमुख

दक्षिणी राज्य कर्नाटक में एक शांत हिल स्टेशन, कुद्रेमुख अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए लोकप्रिय है, जो घने जंगलों, हरे-भरे घास के मैदानों और हरे-भरे घास के मैदानों से बना है। इसका नाम, कुद्रेमुख, इस तथ्य से आता है कि कुद्रेमुख चोटी का आकार घोड़े के चेहरे जैसा दिखता है। ट्रेकिंग और प्रकृति के प्रति उत्साही लोगों के लिए एक आदर्श गंतव्य, इस जैव विविधता हॉटस्पॉट में दर्शनीय स्थलों की यात्रा के लिए कई आकर्षण हैं, जिसमें यह भारत में जून 2023 में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में शामिल है।

नाको

अगर आप स्पीति-वैली का मजा हिमाचल के किसी अन्य स्थान पर लेना चाहते हैं तो फिर आपको नाको की हसीन वादियों में पहुंच जाना चाहिए। समुद्र तल से लगभग 3 हजार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर मौजूद नाको बर्फ से ढके पहाड़ और हसीन मौसम के लिए फेमस है। नाको की खूबसूरती के बारे में कहा जाता है कि इसके आगे स्पीति वैली की खूबसूरती भी फीकी लगती है। नाको में आप नाको लेक, नाको गांव, नाको मोनेस्ट्री और रिकांग पिओ जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यह शिमला से लगभग 303 किमी की दूरी पर मौजूद है।

स्पीति वैली

मसूरी और शिमला जैसे व्यवसायिक हिल स्टेशनों से दूर स्पीति जून के महीने में घूमने के लिए शानदार जगह है। हिमाचल प्रदेश की यह राजसी ठंडी रेगिस्तानी घाटी देवदार के जंगलों, हरे-भरे घास के मैदानों और गांवों से भरी है। समुद्र तल से 12,500 फीट की ऊंचाई पर बने पहाड़ हर सेकंड में अपना रंग बदलते हैं। विशाल पेड़ों की छाया में यहां के छोटे-छोटे गांवों की आबादी लगभग 35 से 200 लोगों की है। गर्मी के दिनों में यहां का तापमान 15 डिग्री तक बढ़ जाता है।

कामशेत

कामशेत महाराष्ट्र के पश्चिमी घाट में स्थित एक सुरम्य हिल स्टेशन है, और वर्षों से इसने पैराग्लाइडर के लिए स्वर्ग के रूप में यात्रा मानचित्र पर अपनी पहचान बनाई है। जीवंत सूरजमुखी और धान के खेतों के अलावा, मनोरम दृश्य और ठंडी और ताजी हवा, कामशेत को आराम करने और आराम करने के साथ-साथ पैराग्लाइडिंग जैसे साहसिक खेलों में शामिल होने के लिए आदर्श स्थान बनाती है, जिसके लिए यहां विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध हैं।